Electricity Crisis: झुमरीतिलैया के लोगों के लिए राहत की खबर... आज रात तक दूर होगा बिजली संकट

Electricity Crisis in Jharkhand झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के लोगों के लिए राहत की खबर है। लगातार कई दिनों से झेल रहे बिजली संकट से आज रात तक राहत मिल सकती है। कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के एक बायलर का लीकेज ठीक कर लिया गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 12:24 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 12:26 PM (IST)
Electricity Crisis: झुमरीतिलैया के लोगों के लिए राहत की खबर... आज रात तक दूर होगा बिजली संकट
Electricity Crisis in Jharkhand: कोडरमा के झुमरीतिलैया में आज रात तक दूर होगा बिजली संकट।

कोडरमा, जासं। Electricity Crisis in Jharkhand कोडरमा के झुमरीतिलैया व चंदवारा प्रखंड के इलाकों में बिजली कटौती से त्राहिमाम मचा हुआ है। छह से सात घंटे की बिजली आपूर्ति से लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न रात में आराम। वहीं राहत की बात यह है कि कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के एक बायलर का लीकेज ठीक कर लिया गया है। साथ ही ट्रायल किया जा रहा है। केटीपीएस के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि रात तक इस बायलर से उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती से राहत मिल जाएगी।

क्षेत्र में 17 घंटे से अधिक बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रात में भी तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे लोगों के इन्वर्टर से भी बिजली नहीं मिल पा रही है। गर्मी व उमस के कारण लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं। इसका गुस्सा लोग इंटरनेट मीडिया पर निकाल रहे हैं। वे राज्य सरकार व विद्युत विभाग के अधिकारियों को कोस रहे हैं।

कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन।

केटीपीएस के बायलर में हुआ लीकेज

डीवीसी के प्लांट केटीपीएस के एक बायलर में लीकेज हो गया है। इसके कारण 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप है। इससे कोडरमा जिले को 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है। एक बायलर बंद होने से जिले को बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बायलर के ऊपरी हिस्से में लीकेज होने के कारण मरम्मत में भी समय लग रहा था। हालांकि अब मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। साथ ही उत्पादन का ट्रायल किया जा रहा है। केटीपीएस पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रायल चल रहा है। उम्मीद है कि गुरुवार रात तक इस बायलर से उत्पादन शुरू हो जाएगा और बिजली आपूर्ति नियमित हो जाएगी।

इंटरनेट मीडिया पर भी निकल रहा गुस्सा

छह-सात घंटे की बिजली आपूर्ति होने से लोगों का गुस्सा इंटरनेट मीडिया पर निकल रहा है। लोग लालटेन युग आने की बात कह रहे हैं। साथ ही पूर्व की भाजपा सरकार और वर्तमान गठबंधन सरकार की तुलना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने बिजली की नियमित आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर धरना भी दिया था।

पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित

बिजली की आपूर्ति नहीं होने से पानी की टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण झुमरीतिलैया में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित है। लोग बोतलबंद पानी मंगाकर पीने को मजबूर हैं। जो लोग बोतलबंद पानी नहीं खरीद सकते, वे इधर-उधर चापानल से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी