Educational Development : कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी में होगा साइंस लैब का निर्माण

Educational Development कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी (Krishna Ballabh High School Itkhori) तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी (High School Parsauni) में साइंस लैब(Science Lab) का निर्माण होगा। पुराने भवन का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। साइंस लैब तथा जीर्णोद्धार की योजना की निविदा निकाल दी है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:31 PM (IST)
Educational Development : कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी में होगा साइंस लैब का निर्माण
Educational Development : कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी में होगा साइंस लैब का निर्माण

इटखोरी (चतरा) संवाद सहयोगी। Educational Development : कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी(Krishna Ballabh High School Itkhori) तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी(High School Parsauni) में साइंस लैब(Science Lab) का निर्माण होगा। उच्च विद्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। जिला परिषद(District Council) ने दोनों उच्च विद्यालयों में साइंस लैब तथा जीर्णोद्धार की योजना की निविदा निकाल दी है।

तीन करोड़ दो लाख 83 हजार रुपए की लागत से होगा नये भवनों का निर्माण :

इटखोरी(Itkhori) के जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार साव ने बताया कि कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय इटखोरी में तीन करोड़ दो लाख 83 हजार रुपए की लागत से नये भवनों का निर्माण कार्य व जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। योजना के तहत उच्च विद्यालय परिसर में साइंस लैब के निर्माण के साथ पर्याप्त मात्रा में शौचालय बनाए जाएंगे। उच्च विद्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर उसे आकर्षक रूप दिया जाएगा। उच्च विद्यालय परिसर में चार दिवारी का भी निर्माण होगा। खाली जमीन पर आवश्यकता के अनुसार फेवर ब्लाक बिछाया जाएगा।

दो करोड़ 74 लाख 28 हजार रुपए की लागत से साइंस लैब:

इसी तरह उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी में दो करोड़ 74 लाख 28 हजार रुपए की लागत से साइंस लैब, शौचालय के निर्माण के साथ पुराने भवन का जीर्णोद्धार कार्य होगा। मालूम हो कि दोनों उच्च विद्यालय परिसर में साइंस लैब नहीं था। विद्यालय के पुराने भवन भी काफी जर्जर हो गए थे। जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा था।

chat bot
आपका साथी