विवि शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड-पे सात हजार

जागरण संवाददाता, रांची : वर्ष 2008 में जेपीएससी द्वारा नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को ग्रेड-पे 7000 नहीं दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 01:53 AM (IST)
विवि शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड-पे सात हजार
विवि शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड-पे सात हजार

जागरण संवाददाता, रांची : वर्ष 2008 में जेपीएससी द्वारा नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को ग्रेड-पे सात हजार नहीं मिलेगा। इससे इस वर्ष नियुक्त 751 के अलावा कुछ अन्य शिक्षक प्रभावित होंगे। उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने राज्य के सभी सातों विश्वविद्यालयों में नियुक्त इन शिक्षकों को एजीपी सात हजार भुगतान करने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि वर्तमान में इन शिक्षकों को ग्रेड-पे 6000 रुपये मिल रहा है। ये शिक्षक लंबे समय से ग्रेड-पे सात हजार देने की मांग कर रहे हैं। सातवें वेतनमान के अनुसार ग्रेड पे छह से सात हजार रुपये होने पर वेतन में प्रत्येक माह लगभग 10 हजार की वृद्धि हो जाएगी। भुगतान पर होगी कार्रवाई

उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि विभाग के संज्ञान में ऐसे मामले आ रहे हैं कि विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षकों को एजीपी 7000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। समीरा सिन्हा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार मामले में वादीगण ने उल्लेख किया है कि विनोबा भावे विवि एवं सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में एजीपी 7000 का भुगतान किया जा रहा है। पत्र में विवि प्रशासन से कहा गया है कि एजीपी में अभिवृद्धि भी प्रोन्नति है, इसे न्यायालय ने भी माना है। कोई भी प्रोन्नति तभी संभव है जब इसके लिए परिनियम लागू किया गया हो। यह स्पष्ट है कि 31 दिसंबर 2008 के बाद जो भी प्रोन्नति दी जाएगी व यूजीसी के 2010 के आलोक में बनाए गए परिनियम के आधार पर दी जाएगी। इसके बावजूद विवि द्वारा बिना विधिवत प्रोन्नति के एजीपी 7000 किया जाना न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का दुर्विनियोग है। विवि ऐसे शिक्षकों के भुगतान पर रोक नहीं लगाता है तो इसकी जवाबदेही विवि की होगी। साथ ही ऐसे सभी मामलों की समीक्षा करते हुए नियम विरुद्ध किए गए अधिक भुगतान के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित करें। रांची विवि में भी जारी हो चुकी है अधिसूचना

सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में वर्ष 2012 व विनोबा भावे विवि में वर्ष 2013 से शिक्षकों को ग्रेड-पे सात हजार रुपये मिल रहा है। इधर रांची विवि ने बीते 19 जुलाई को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी थी। रांची विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त 181 शिक्षक हैं। ग्रेड पे के लिए योग्यता

यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद नियुक्ति के समय जिन शिक्षकों के पास पीएचडी की उपाधि है उनका चार साल में सात हजार रुपए ग्रेड हो जाएगा। इसी प्रकार जिन शिक्षकों के पास एमफिल की डिग्री है उनके ग्रेड पे में पाच साल में बदलाव किया जाएगा। वहीं जिन शिक्षकों के पास पीएचडी या एमफिल की उपाधि नहीं है, उन्हें छह साल में सात हजार रुपये ग्रेड पे किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी