पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की होगी जांच

जागरण संवाददाता रांची रांची पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की जांच करे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:14 AM (IST)
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की होगी जांच
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की होगी जांच

जागरण संवाददाता, रांची : रांची पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की जांच करेगी। आवश्यक्ता पड़ने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्राचार भी किया जा सकता है। रांची में दिनेश गोप की नई संपत्ति की जांच की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने जांच के लिए टीम का गठन किया है। जांच करने वाले अधिकारी दिनेश गोप की रांची की संपत्ति और लेवी की रकम खपाने वालों की भूमिका भी खंगालेंगे। पीएलएफआई कमांडर अखिलेश गोप की स्वीकारोक्ति बयान सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि छह दिनों की रिमांड पर अखिलेश ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि दिनेश गोप का जगन्नाथपुर इलाके के हेसाग में चार फ्लैट और नगड़ी के पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के पास एक होटल है। जिसे हेसाग मुस्लिम मोहल्ला निवासी मुबारक खान और नगड़ी के बालकरण महतो सीधे तौर पर सुप्रीमो से जुड़कर संगठन के लेवी का पैसा खपा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस संगठन के पास मौजूद 50 से 55 एके 47 रायफल का भी पता लगा रही है। इसके अलावा अन्य मददगारों का भी पुलिस पता लगा रही है। कई से लेवी वसूली की बात आई थी सामने :

अखिलेश की स्वीकारोक्ति बयान में कई से लेवी वसूलने की बातें सामने आई थी। बताया गया था कि दिनेश गोप के इशारे पर खूंटी के जहाना ईट भट्ठा से हर माह दस हजार रुपये, लतरातू और कजरिया मुखिया से हर माह पांच हजार रुपये वसूलता है। नगड़ी के सीमेंट व्यवसायी बजरंग महतो पीएलएफआई का शुभचिंतक है, वह लेवी भी देता है। ठेकेदार पवन सोनी से पांच फीसद कमीशन, सिरका क्रशर से 20 हजार वार्षिक लेवी सहित अन्य से लेवी का खुलासा किया गया था। इसके अलावा अखिलेश गोप ने कई लोगों के नामों का खुलासा भी किया था।

chat bot
आपका साथी