CID SP के चालक की सड़क हादसे में मौत, गुमला के थे रहने वाले Ranchi News

हरक एसपी को छोड़कर साइकिल से आवास लौट रहे थे। रांची में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। सिर व सीने में चोट से हरक की जान चली गई। सीआइडी मुख्यालय में उन्‍हें सलामी दी गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:13 PM (IST)
CID SP के चालक की सड़क हादसे में मौत, गुमला के थे रहने वाले Ranchi News
CID SP के चालक की सड़क हादसे में मौत, गुमला के थे रहने वाले Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। सीआइडी के एसपी मनोज रतन चोथे के चालक हरक लोहरा (40) की शुक्रवार की रात रांची में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके सिर व सीने में गंभीर चोट उनकी मौत का कारण बना। हरक गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टुंडू गांव के रहने वाले थे। रांची में कडरू में किराए के मकान में रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद हरक का शव शनिवार को डोरंडा के राजा-रानी कोठी स्थित सीआइडी मुख्यालय ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मियों तथा साथियों ने सलामी के साथ-साथ श्रद्धांजलि दी।

पुलिस के अनुसार हरक अपने एसपी मनोज रतन चोथे को उनके आवास पर छोडऩे के बाद सीआइडी मुख्यालय में गाड़ी खड़ी कर साइकिल से कडरू जा रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के नजदीक ही अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। उन्हें सिर व सीने में गंभीर चोट लगी। इसके बाद अरगोड़ा की पीसीआर गाड़ी उन्हें लेकर रिम्स गई, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

बरियातू पुलिस ने पंचनामा व अन्य प्रक्रिया को पूरी कराई और रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पार्थिव शरीर शनिवार को सीआइडी मुख्यालय ले जाया गया। सीआइडी में आइजी रंजीत कुमार प्रसाद, एसपी मनोज रतन चोथे, एसपी सुनील भास्कर, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पहुंचे कर्मियों ने हरक के पार्थिव शरीर को सलामी दी। इसके बाद शव गुमला स्थित पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया। हरक के घर में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी हैं। घटना के बाद से ही पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल था।

chat bot
आपका साथी