बाबूलाल ने जवाब के लिए मांगा दो सप्ताह का वक्त

रांची झारखंड विधानसभा द्वारा दल-बदल के मामले में भेजी गई नोटिस का जवाब देने के लिए बाबूलाल मरांडी को अतिरिक्त समय चाहिए। मंगलवार को उन्होंने विधानसभा सचिवालय को पत्र के माध्यम से जवाब देकर दो सप्ताह का समय मांगा है। इससे पहले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की भी एक सप्ताह के अतिरिक्त समय की गुहार लगा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:14 AM (IST)
बाबूलाल ने जवाब के लिए मांगा दो सप्ताह का वक्त
बाबूलाल ने जवाब के लिए मांगा दो सप्ताह का वक्त

रांची : झारखंड विधानसभा द्वारा दल-बदल के मामले में भेजी गई नोटिस का जवाब देने के लिए बाबूलाल मरांडी को अतिरिक्त समय चाहिए। मंगलवार को उन्होंने विधानसभा सचिवालय को पत्र के माध्यम से जवाब देकर दो सप्ताह का समय मांगा है। इससे पहले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की भी एक सप्ताह के अतिरिक्त समय की गुहार लगा चुके हैं।

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता को लेकर चल रहे विवाद के बीच विधानसभा सचिवालय ने तीनों को दल-बदल मामले में नोटिस भेजा था। इसका जवाब 17 सितंबर तक देना था। इस बीच बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर उनके मामले में अबतक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा था। उन्हें विधानसभा सचिवालय की ओर से सारे दस्तावेज भेज दिए गए हैं। इसमें भाजपा द्वारा उन्हें विधायक दल का नेता चयनित करने संबंधी पत्राचार समेत दल-बदल संबंधी कानून की प्रति भी शामिल है। उधर, प्रदीप यादव ने भी विधानसभा सचिवालय से अबतक की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा मागा है।

--------

मानसून सत्र भी बगैर नेता प्रतिपक्ष के :

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी बगैर नेता प्रतिपक्ष के होगा। बजट सत्र के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित स्थान खाली था। फिलहाल विधानसभा सचिवालय ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के फैसले को विचाराधीन बताया है। इसपर सभी पक्षों का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि राज्यपाल ने भी एक बार विधानसभा अध्यक्ष को बुलाकर इससे संबंधित जानकारी मांगी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जानकारी दी थी कि इस मामले में महाधिवक्ता का मंतव्य मांगा गया है।

----------------

chat bot
आपका साथी