ढूलू महतो ने यौन शोषण मामले में मांगी जमानत, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

कई मामलों में फरार चल रहे धनबाद बाघमारा के भाजपा विधायक ढूलू महतो ने उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 02:07 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:58 PM (IST)
ढूलू महतो ने यौन शोषण मामले में मांगी जमानत, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका
ढूलू महतो ने यौन शोषण मामले में मांगी जमानत, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई है। यौन शोषण के मामले में ढुलू महतो की ओर से याचिका दाखिल की गई है। दरअसल, धनबाद की रहने वाली एक महिला ने विधायक ढुलू महतो पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में निचली अदालत ने ढुलू की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद उनकी ओर से अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

यौन शोषण का आरोप झेल रहे विधायक ढुलू महतो ने हाई कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है। इस याचिका के माध्यम से उन्होंने निचली अदालत से जारी वारंट को निरस्त करने की मांग की है। दरअसल, यौन शोषण वाले मामले में निचली अदालत ने ढुलू महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

इससे पूर्व ढुलू महतो ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की सीबीआइ जांच की मांग की थी। बाघमारा के विधायक ढुलू महतो 14 फरवरी के बाद से आठ मामले दर्ज हुए थे। इसमें यौन शोषण का भी मामला शामिल है। सीबीआइ जांच की मांग को लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों पर निष्पक्ष जांच नहीं होने की आशंका जताई थी। निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ही उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

ढुलू महतो अपनी गिरफ्तारी के डर से अभी छिपे हुए हैं। पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर उनकी बरामदगी के लिए छापेमारी की है। उनके रांची स्थित आवास और ससुराल के अलावा 50 ठिकानों पर पुलिस ने ढुलू महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में एक-एक समर्थक के घर पर पुलिस ने छापा मारा है। इसके बावजूद ढुलू महतो पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। सरेंडर नहीं करने की स्थिति में विधायक के घर की कुर्की जब्‍ती की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी