पंखे से लटकता मिला धनबाद के रेलकर्मी का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान

Jharkhand Crime News बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि बरवाडीह बाजार स्थित लॉज के मालिक मनीष सोनी के सूचना के आधार पर बाजार स्थित मनीष लॉज के रूम का दरवाजा खोला गया। रूम में रेलकर्मी शनि कुमार का शव को पंखे से लटकता देखा गया।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Feb 2022 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 10 Feb 2022 05:32 PM (IST)
पंखे से लटकता मिला धनबाद के रेलकर्मी का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान
Jharkhand Crime News: रेलकर्मी शनि कुमार की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से हुई है।

लातेहार, जासं। बरवाडीह बाजार स्थित मनीष लॉज में गुरुवार को पंखे से लटकता रेलकर्मी घनबाद जिले के आउट हाउस रामटोली निवासी शनि कुमार उम्र 30 वर्ष का शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को पुलिस में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पंखे से लटकता मिला शव

बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि बरवाडीह बाजार स्थित लॉज के मालिक मनीष सोनी के सूचना के आधार पर बाजार स्थित मनीष लॉज के रूम का दरवाजा खोला गया। रूम में रेलकर्मी शनि कुमार का शव को पंखे से लटकता देखा गया। पुलिस की और से आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया। रेलकर्मी शनि कुमार की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से हुई है।

दो दिन पहले मनीष लॉज में था

बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर 2020 में धनबाद से बरवाडीह रेलवे आरओएच विभाग में टैक्नीशियन थ्री फिटर पद पर योगदान किया था। यह 09 सितंबर 2021 से अनुपस्थित था। मृतक दो दिन पूर्व मनीष लॉज में रह रहा था। पूरे मामले की जांच में बरवाडीह पुलिस जुट गई है। इस मौके पर एसडीपीओ दिलु लोहारा,थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी