Deodhar Trophy 2019: रांची में 31 से फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों का जलवा, कार्तिक-नदीम आैर इशान-उनादकट भी खेलेंगे

जेएससीए स्टेडियम में हो रहे देवधर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी मयंक अग्रवाल केदार जाधव शुभमन गिल दिनेश कार्तिक पार्थिव पटेल सूर्य कुमार यादव मुहम्मद सिराज शहबाज नदीम खेलेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 08:47 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 08:47 AM (IST)
Deodhar Trophy 2019: रांची में 31 से फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों का जलवा, कार्तिक-नदीम आैर इशान-उनादकट भी खेलेंगे
Deodhar Trophy 2019: रांची में 31 से फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों का जलवा, कार्तिक-नदीम आैर इशान-उनादकट भी खेलेंगे

रांची, जेएनएन। भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच की मेजबानी के बाद अब राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को भारत के कई स्टार क्रिकेटरों को खेलने का मौका देखने को मिलेगा। 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक जेएससीए स्टेडियम में हो रहे देवधर ट्रॉफी में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेते नजर आएंगे। इनमें टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, सूर्य कुमार यादव, मुहम्मद सिराज, शहबाज नदीम शामिल हैं। इस चैंपियनशिप में तीन टीमों भारत ए, बी व सी के बीच मुकाबला होगा। झारखंड के चार खिलाड़‍ियों इशान किशन, शाहबाज नदीम, विराट सिंह व अनुकूल रॉय को टीम में रखा गया है। 

देवधर ट्रॉफी के लिए ए टीम में हनुमा विहारी (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्र अश्विन, जयदेव उनादकट, बी टीम में - पार्थिव पटेल (कप्तान, विकेटकीपर),  केदार जाधव, शाहबाज नदीम, अनुकूल राय, विजय शंकर, मुहम्मद सिराज व सी टीम में शुभमन गिल (कप्तान) दिनेश कार्तिक, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, विराट सिंह जैसे खिलाड़ी हैं।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित

सूरत में आठ नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा करते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने बताया कि टीम 31 अक्टूबर को सूरत के लिए रवाना होगी। टूर्नामेंट में झारखंड टीम की पहली भिड़ंत आठ नवंबर को ओडिशा से होगी।

टीम में आनंद सिंह, (इशान किशन), नजिम सिद्धिकी, विराट सिंह, सौरभ तिवारी, मो. शाहरुख, उत्कर्ष सिंह, कुमार देवब्रत, सुप्रियो चक्रवर्ती,  अनुकूल राय, शाहबाज नदीम, विवेकानंद तिवारी, राहुल शुक्ला, वरुण एरोन, मोनू सिंह, कोच-राजीव राजा, गेंदबाजी कोच-एसएस राव, ट्रेनर, राजेश कुमार, फिजियो-श्रीरंगा होंगे।

chat bot
आपका साथी