Palamu Corona Update: पलामू में मिले 02 कोरोना पाॅजिटिव, नासिक से आए प्रवासी में संक्रमण; जानें ताजा हाल

पलामू में अबतक 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को चांदो क्षेत्र में मिले 02 नए कोरोना मरीजों की सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने पुष्टि की है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 07:55 AM (IST)
Palamu Corona Update: पलामू में मिले 02 कोरोना पाॅजिटिव, नासिक से आए प्रवासी में संक्रमण; जानें ताजा हाल
Palamu Corona Update: पलामू में मिले 02 कोरोना पाॅजिटिव, नासिक से आए प्रवासी में संक्रमण; जानें ताजा हाल

पलामू, जासं। पलामू जिला में दो कोरोना संक्रमित नए मरीज की पुष्टी देर रात हुई है। दोनों पलामू जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चांदो के रहने वाले है। अन्य प्रवासियों के साथ वे लोग करीब 20 दिन पहले नासिक  से पलामू लौटे थे। चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग करने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित क्वारंटाईन सेंटर रखा था। 3 जून को कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया था।

संदिग्‍ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। उसे पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर फॉर आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। आयुष मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने चांदो क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की। बताया कि वह किसी के संपर्क में नही आया है।

मालूम हो कि पलामू में अब तक 29 कोरोना के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। आयुष मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार उपचार हुआ तो 18  स्वस्थ हो कर घर चले गए। शेष 11 लोगों का इलाज चल रहा है। इधर सवाल उठने लगे हैं कि जब यह मजदूर 20 दिन पूर्व पलामू पहुंचे तो 15 दिन बाद जांच के लिए स्वाब सैंपल क्यों लिया। इन मजदूरों की जांच के लिए कम से कम 13 दिन पहले ही प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी।

chat bot
आपका साथी