Fani Cyclone: शुक्रवार से रविवार तक 13 ट्रेनें रहेंगी रद, देखें पूरी सूची

Cyclone Fani. मूरी-हटिया सेक्शन पर नॉर्मल हाइट सब-वे और लो हाइट सब-वे निर्माण के कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण चार व पांच मई को कुल छह ट्रेनें रद रहेंगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 02:04 PM (IST)
Fani Cyclone: शुक्रवार से रविवार तक 13 ट्रेनें रहेंगी रद, देखें पूरी सूची
Fani Cyclone: शुक्रवार से रविवार तक 13 ट्रेनें रहेंगी रद, देखें पूरी सूची

रांची, जासं। Cyclone Fani - चक्रवाती तूफान फानी के कारण तीन व चार मई को कुल सात ट्रेनें रद रहेंगी। गुरुवार को ट्रेन संख्या-22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर (राजधानी एक्सप्रेस) नई दिल्ली से रद कर दी गई। इधर, मूरी-हटिया सेक्शन पर नॉर्मल हाइट सब-वे और लो हाइट सब-वे निर्माण के कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण चार व पांच मई को कुल छह ट्रेनें रद रहेंगी।

शनिवार को ट्रेन संख्या 58142 टाटा-हटिया पैसेंजर हटिया से रद रहेगी। जबकि रविवार को ट्रेन संख्या-63598 आसनसोल-रांची पैसेंजर, ट्रेन संख्या-63597 रांची-आसनसोल पैसेंजर, ट्रेन संख्या- 58033 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर, ट्रेन संख्या-58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या-58143 टाटा-हटिया पैसेंजर रद रहेगी।     

शुक्रवार को रद ट्रेनें

-ट्रेन संख्या-18452 पूरी-हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस पुरी से रद रहेगी। - ट्रेन संख्या-12832 भुवनेश्वर-बोकारो स्टील सिटी (गरीब रथ) भुवनेश्वर से रद रहेगी। - ट्रेन संख्या-22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली (राजधानी एक्सप्रेस) भुवनेश्वर से रद रहेगी। -ट्रेन संख्या-12875 पुरी-नई दिल्ली-नीलांचल एक्सप्रेस भुवनेश्वर से रद रहेगी।

शनिवार को रद ट्रेनें 

-ट्रेन संख्या-18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से रद रहेगी। -ट्रेन संख्या-12831 बोकारो स्टील सिटी-भुवनेश्वर (गरीब रथ) बोकारो से रद रहेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी