CRPF: सीआरपीएफ करेगा हथियारों का प्रदर्शन, जानिए क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस

CRPF. सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के माध्यम से मंगलवार को धुर्वा के सेक्टर टू स्थित 133 बटालियन परिसर में शौर्य दिवस का आयोजन होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 08:26 PM (IST)
CRPF: सीआरपीएफ करेगा हथियारों का प्रदर्शन, जानिए क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस
CRPF: सीआरपीएफ करेगा हथियारों का प्रदर्शन, जानिए क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस

रांची, राज्य ब्यूरो। सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के माध्यम से मंगलवार को धुर्वा के सेक्टर टू स्थित 133 बटालियन परिसर में शौर्य दिवस का आयोजन होगा। इस मौके पर शहीदों के सम्मान में कई कार्यक्रम भी होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आइजी संजय आनंद लाटकर होंगे। 

गौरतलब है कि शौर्य दिवस सीआरपीएफ के वीर गाथा से जुड़ा आयोजन है। इसी दिन वर्ष 1965 में सीआरपीएफ की द्वितीय बटालियन की चार कंपनियों ने गुजरात के कच्छ इलाके में पाकिस्तान के एक इंफेंट्री ब्रिगेड के हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया था। यह घटना सेना युद्ध के इतिहास में रण कौशल व अद्वितीय बहादुरी की मिसाल है। तब से सीआरपीएफ में यह दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। 

इस मौके पर मुख्य रूप से शहीदों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी महानिदेशक सीआरपीएफ के प्रशंसा डिस्क एवं प्रशंसा पत्र तथा पुलिस महानिरीक्षक प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। इसमें स्कूली बच्चों के ज्ञानार्जन के लिए सीआरपीएफ के हथियारों का प्रदर्शन होगा।

शहीद वीरों की वीरगाथाओं एवं पदक पाने वालों की वीरता से इन बच्चों को रूबरू कराने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी होगी। आयोजन में केनाइन (डॉग) शो, ड्रोन शो, सीआरपीएफ बैंड शो भी आकर्षण के केंद्र में होंगे। कार्यक्रम के आखिर में 80 जवान स्वैच्छिक रक्तदान भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी