व्यापारी को फोन कर मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी Lohardaga News

Jharkhand News in Hindi. प्राथमिकी के बाद कैरो थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 03:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 03:06 PM (IST)
व्यापारी को फोन कर मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी Lohardaga News
व्यापारी को फोन कर मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी Lohardaga News

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव के आढ़त व्यवासायी (धान-गेहूं की खरीद करने वाला व्यापारी) से अपराधियों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। घटना को लेकर व्यापारी ने कैरो थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांड अंकित होने के बाद कैरो थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जाता है कि नगजुआ गांव में धान, मकई, गेंहू की खरीददारी करने वाले आढ़त व्यापारी से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर एक लाख रुपएये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। इससे भयभीत ठुपा साहू के पुत्र व्यापारी देवत साहू ने कैरो थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। विगत 26 जून को देवत साहू के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन कर एक लाख रुपये की मांग की गई।

राशि नहीं देने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। देवत साहू द्वारा कैरो थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि 15 दिन पहले भी फोन कर 2.5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। इसके बाद भय से उन्होंने अपराधियों द्वारा बताए स्थान पर 15 हजार रुपये पहुंचा दिया था। इसके बाद भी अपराधी नहीं माने।

विगत 26 जून को फिर से फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। अंततः देवत ने अपराधियों से तंग आकर कैरो थाना में आवेदन दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए कैरो थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 29/20 में भादवि की धारा 384, 585, 366 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने छाती में दाग दी गोली, मौके पर मौत Gumla News

यह भी पढ़ें: बेटे की आत्‍महत्‍या के बाद मां ने भी दे दी जान, 10 वर्षीय बॉबी बनाता था टिकटॉक वीडियो

chat bot
आपका साथी