वामपंथी नेता अतुल अंजान बोले, PM Modi कश्मीर समस्या का कर रहे अंतरराष्ट्रीयकरण

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने यूरोपीय यूनियन के 28 सांसदों को दो दिन के लिए कश्मीर के श्रीनगर सहित कई इलाकों में घूम कर लोगों से मिलने की आजादी पर सवाल उठाया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 08:26 PM (IST)
वामपंथी नेता अतुल अंजान बोले, PM Modi कश्मीर समस्या का कर रहे अंतरराष्ट्रीयकरण
वामपंथी नेता अतुल अंजान बोले, PM Modi कश्मीर समस्या का कर रहे अंतरराष्ट्रीयकरण

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री कश्मीर समस्या का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रहे हैं। अंजान के अनुसार लगभग तीन महीने से जम्मू-कश्मीर में भारतीय नागरिक व राजनीतिक दलों के नेताओं की आवाजाही पर रोक है। वहीं, प्रधानमंत्री ने यूरोपीय यूनियन के 28 सांसदों को कश्मीर की जानकारी देकर उन्हें दो दिन के लिए कश्मीर के श्रीनगर सहित कई इलाकों में घूम कर लोगों से मिलने की आजादी दी है।

यूरोप के लोगों को कश्मीर घूमने की आजादी देकर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने कश्मीर समस्या का अंतरराष्ट्रीयकरण किया है। भाकपा ने यह मांग की है कि प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री जनता को यह बताएं कि अपने देश के नागरिक व नेता पर कश्मीर जाने पर प्रतिबंध के बाद उन्होंने दूसरे देश के नागरिक को वहां घूमने की आजादी क्यों दी।

chat bot
आपका साथी