Chatra Corona News: चतरा डीसी ऑफिस में कोरोना की एंट्री, भू-अर्जन कार्यालय का नाजिर पॉजिटिव

Chatra Corona News. भू-अर्जन और राजस्व शाखा के सभी कर्मियों को कोरोना जांच का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि नाजिर अवकाश पर थे। बुधवार को ऑफिस आए थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:55 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:55 AM (IST)
Chatra Corona News: चतरा डीसी ऑफिस में कोरोना की एंट्री, भू-अर्जन कार्यालय का नाजिर पॉजिटिव
Chatra Corona News: चतरा डीसी ऑफिस में कोरोना की एंट्री, भू-अर्जन कार्यालय का नाजिर पॉजिटिव

चतरा, जासं। कोरोना ने चतरा के डीसी ऑफिस में एंट्री मार दी है। जिला भू-अर्जन शाखा के नाजिर करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को टूनेट के जरिए उनकी जांच हुई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद उन्हें स्थानीय कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही साथ जिस मोहल्ले में वो रहते हैं, उस मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है।

नाजिर दीभा मोहल्ला में रहते हैं। उपायुक्त जीतेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए राजस्व शाखा और जिला भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मियों कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है। उनके आदेश पर संबंधित दोनों कार्यालयों के कर्मी सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंच गए हैं। डीसी ने कहा कि जब तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक वे कार्यालय नहीं आएंगे।

डीसी ने कहा कि नाजिर अवकाश पर थे। बुधवार को ऑफिस आए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाजिर 30 जून को वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना गए थे। पटना से वापस आने के बाद उनकी तबियत थोड़ी खराब रही थी। जब इसकी जानकारी डीसी को मिली, तो उन्होंने कोरोना जांच का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी