मधु कोड़ा के सांसद निधि की 23 योजनाओं में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि

जांच पश्चिम सिंहभूम जिले के राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक ने की। जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:26 PM (IST)
मधु कोड़ा के सांसद निधि की 23 योजनाओं में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि
मधु कोड़ा के सांसद निधि की 23 योजनाओं में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि

राज्य ब्यूरो, रांची। पश्चिम सिंहभूम (झारखंड) के तत्कालीन सांसद मधु कोड़ा के सांसद निधि से विकास मद से 23 योजनाओं में दी गई राशि में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई है। पूरा मामला वित्तीय वर्ष 2012-13 का है। इन योजनाओं के लिए सांसद ने विकास मद से झारखंड हिल एरिया लिफ्ट इरिगेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (झालको) को 2.75 करोड़ रुपये दिए थे।

लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय के आदेश पर पूरे मामले की जांच करवाई गई। जांच पश्चिम सिंहभूम जिले के राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक ने की। जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट के बाद लोकायुक्त ने पाया है कि सांसद कोष से 23 योजनाओं में बिना कार्य किए तथा अपूर्ण कार्य दिखाकर राशि की निकासी का आरोप सच साबित हुआ है।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के सचिव को आदेश दिया है कि झालको के अवर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद राय व कनीय अभियंता सुधीर कुमार दुबे के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें। यदि राशि के गबन का मामला बनता है तो प्राथमिकी दर्ज करें और छह सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।

chat bot
आपका साथी