JAC Matric/Intermediate Compartment Exam 2020 : 321 केंद्रों पर होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा

मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 321 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 62000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 178 केंद्र मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं और 143 केंद्र इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए चिन्हित किए गए हैं। परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी लगभग...

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 09:38 AM (IST)
JAC Matric/Intermediate Compartment Exam 2020 : 321 केंद्रों पर होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा
321 केंद्रों पर होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा। प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची (जागरण संवाददाता) । मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 321 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 62000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 178 केंद्र मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं और 143 केंद्र इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए चिन्हित किए गए हैं। परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। केंद्रों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। 6 फीट की दूरी बनाते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इन कमरों में 16 से 18 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक होगी। जबकि मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी। पूरे झारखंड से मैट्रिक की कंपार्टमेंट की परीक्षा में 32 हजार और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

फिलहाल जैक द्वारा मध्यमा मदरसा और इंटर वोकेशनल की परीक्षाएं ली जा रही हैं। रांची जिले में मदरसा और इंटर वोकेशनल का सेंटर बनाया गया है। इंटर वोकेशनल के लिए एक सेंटर और मदरसा के लिए आठ सेंटर चिन्हित किए गए हैं। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी।

chat bot
आपका साथी