अफसरशाही से झारखंड को करना होगा मुक्त, तभी होगा विकास: सीएम

सीएम रघुवर दास ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए युवाओं का अहम रोल होगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Dec 2017 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Dec 2017 06:13 PM (IST)
अफसरशाही से झारखंड को करना होगा मुक्त, तभी होगा विकास: सीएम
अफसरशाही से झारखंड को करना होगा मुक्त, तभी होगा विकास: सीएम

रांची, जेएनएन। रामकृष्ण मिशन के मृदा दिवस के कार्यक्रम में आज सीएम रघुवर दास ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए युवाओं का अहम रोल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को अफसरशाही से मुक्त करना है।

उनके मुताबिक, यह जगह लूट का अड्डा बनी हुई है। इससे हमें बाहर निकलना होगा। सभी को कमीशन की जरूरत है। सड़क बनाना है तो कमीशन चाहिए और स्ट्रीट लाइट में भी कमीशन चाहिए।

यह भी पढ़ेंः विकास में बाधा डालने वाले नेताओं पर होगी सख्त कार्रवाईः सीएम

रांची के मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर विवेकानन्द सेवा संघ द्वारा आयोजित ग्राम विकास एवं ग्राम उत्थान कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।#WorldSoilDay pic.twitter.com/O1BFJoLL0S

— Raghubar Das (@dasraghubar) December 5, 2017
chat bot
आपका साथी