झारखंड में भी 100 यूनिट बिजली मुफ्त, केजरीवाल की राह पर हेमंत; किसानों के लिए ऋण माफी योजना

Jharkhand Budget वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव गरीबों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव पर सरकार में मंथन चल रहा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 08:50 AM (IST)
झारखंड में भी 100 यूनिट बिजली मुफ्त, केजरीवाल की राह पर हेमंत; किसानों के लिए ऋण माफी योजना
झारखंड में भी 100 यूनिट बिजली मुफ्त, केजरीवाल की राह पर हेमंत; किसानों के लिए ऋण माफी योजना

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Budget Session दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर आगे बढ़ रही झारखंड की हेमंत सरकार भी 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने पर विचार कर रही है। 3 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी घोषणा हो सकती है। झारखंड में बजट आने ही वाला है। इसकी तैयारियां भी  पूरी हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि 3 मार्च को बजट पेश करने के क्रम मेंं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव गरीबों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव पर सरकार में मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इस विषय पर रामेश्वर उरांव की चर्चा होने की भी बात सामने आ रही है। इसके अलावा रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी और प्राइवेट सेक्टर में भी झारखंड के लोगों के लिए स्थानीय नीति अमल में लाई जाएगी। बजट में किसानों पर फोकस करने और सड़कों को दुरुस्त करने की बात पहले ही वित्त मंत्री कर चुके हैं। सोनिया गांधी से मिलकर आने के बाद यह तय माना जा रहा है कि बजट में किसानों की सुध ली जाएगी और ऋण माफी की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी