ट्विटर पर समस्‍या सुलझा रहे CM हेमंत सोरेन, अधिकारियों को दे रहे आदेश

Jharkhand. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे यह मंजूर नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने ट्विटर पर आई समस्‍याओं का खुद संज्ञान लिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 09:52 PM (IST)
ट्विटर पर समस्‍या सुलझा रहे CM हेमंत सोरेन, अधिकारियों को दे रहे आदेश
ट्विटर पर समस्‍या सुलझा रहे CM हेमंत सोरेन, अधिकारियों को दे रहे आदेश

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्विटर पर ज्यादा ही सक्रिय हैैं और वहां पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित निष्पादन का आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैैं। ताजा मामला रामगढ़ जिले से जुड़ा है। एडवोकेट सत्य प्रकाश ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर कर लिखा है कि झारखंड के रामगढ़ की महिलाएं आज भी नदी में रोज गड्ढा खोद पानी निकालती हैं, तो पीने और जीने का जुगाड़ हो पाता है, जबकि झारखंड देश का सबसे धनी राज्य है।

इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह सचमुच शर्मनाक है। राज्य की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे, यह स्थिति बिल्कुल मंज़ूर नहीं है। उन्होंने रामगढ़ उपायुक्त को इस समस्या का त्वरित समाधान करने का आदेश दिया और कहा कि ऐसे सभी गांवों की सूची बनाएं, जहां पर ऐसा हो रहा है। उसके बाद इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें।

रांची के कांके में मिट्टïी के ऊपर ढलाई

कांके के कुमार राजेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि कांके डैम जाने के लिए पीसीसी सड़क बन रही है। यहां पर मिट्टी के ऊपर ही ढलाई की जा रही है। ऐसा होने पर यह सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ जाएगी। ट्विटर पर इससे संबंधित फोटो भी डाली गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के उपायुक्त को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है और कहा है कि प्रथमदृष्टया यह अनियमितता का मामला लग रहा है।

chat bot
आपका साथी