मानदेय को लेकर कृषक मित्रों ने घेरा मंत्री का आवास, सरकार के खिलाफ नारेबाजी Ranchi News

पूरे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में जुटे कृषक मित्रों ने हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वेे अपने मानदेय की मांग को लेकर पर्दशन कर रहे थे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:27 PM (IST)
मानदेय को लेकर कृषक मित्रों ने घेरा मंत्री का आवास, सरकार के खिलाफ नारेबाजी Ranchi News
मानदेय को लेकर कृषक मित्रों ने घेरा मंत्री का आवास, सरकार के खिलाफ नारेबाजी Ranchi News

रांची, जेएनएन। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने शुक्रवार को कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह के डोरंडा स्थित आवास का घेराव किया। इस क्रम में कृषक मित्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। कुछ कृषक मित्रों ने आवास पर पथराव भी किया, जिस कारण पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। अपनी मांग को लेकर सैकड़ों कृषक मित्र लगभग तीन घंटे तक वहां प्रदर्शन करते रहे। इस क्रम में पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई।

बाद में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन द्वारा कृषि सचिव पूजा सिंघल से बात करने तथा उनकी मांगों का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने के आश्वासन पर कृषक मित्र वहां से हटे। कृषक मित्रों का कहना था कि उन्हें कोई मासिक मानदेय नहीं मिलता। उन्हें एक वर्ष में छह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि ही मिलती है।

बाद में झारखंड कृषक मित्र संघ ने बैठक कर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं को काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया। यह भी तय हुआ कि 16 हजार कृषक मित्र प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर फसल बीमा की हकीकत बताएंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बीमा कंपनी को बदलकर किसानों के पैसे की लूट की जा रही है।

chat bot
आपका साथी