Chhath Puja 2021: लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के घर में 45 वर्षों से हो रही छठ पूजा

Chhath Puja News विधायक ने कहा कि 50 वर्षों के दौरान शायद ही कभी ऐसा रहा होगा जब छठ महापर्व हमारे घर पर नहीं हुआ हो। छठ पूजा के गीत कानों में पहुंचते हैं तो बचपन से लेकर अब तक की छठ पूजा से जुड़ी यादें ताजा हो जाती हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 07:58 PM (IST)
Chhath Puja 2021: लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के घर में 45 वर्षों से हो रही छठ पूजा
Chhath Puja News विधायक के घर में छठ पूजा को लेकर तैयारी।

लातेहार, जासं। लातेहार मुख्यालय में छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ है। लातेहार विधायक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम के घर पर छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। खुद विधायक भी पूरे दिन अपने घर पर छठ के गीत गुनगुनाते हुए पूजन को लेकर तैयारियों में स्वजनों का साथ निभाते नजर आए। उन्होंने दैनिक जागरण से खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं पांच वर्ष का था, तभी से अपने घर में छठ पूजा को देखता आया हूं।

विधायक ने कहा कि पिछले 50 वर्षों के दौरान शायद ही कभी ऐसा रहा होगा, जब छठ महापर्व हमारे घर पर नहीं हुआ हो। मैं बाल्य अवस्था से ही अपनी मां के साथ छठ पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। मुझे पांच वर्ष की आयु से लेकर अब तक छठ पूजा का बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे ही छठ पूजा के गीत कानों में पहुंचते हैं, बचपन से लेकर अब तक की छठ पूजा से जुड़ी हुई सारी यादें ताजा हो जाती हैं। मैं स्वजनों और क्षेत्र की जनता के साथ हर साल छठ पूजा को धूमधाम से मनाता हूं।

इस वर्ष मैं स्वयं कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी किए गए सरकारी निर्देशों का पालन कर रहा हूं और सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा हूं। छठ महापर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इसी पर्व में हमलोग साक्षात सूर्य भगवान को देखकर पूजन करते हैं। उन्‍होंने डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्‍य अर्पित किए जाने पर कई उदाहरण प्रस्तुत किए।

विधायक ने कहा कि छठ महापर्व में एक दूसरे के घरों में सहयोग और छठ के महाप्रसाद से सामाजिक रिश्ते और बेहतर होते हैं। विधायक ने कहा कि इस वर्ष हमारे घर पर छठ महापर्व हो रहा है और मैं स्वयं पूजन में सहयोग कर रहा हूं। अपने स्वजनों के साथ छठ माता से कोरोना से मुक्ति और जिले के साथ पूरे राज्य की खुशहाली की कामना कर रहा हूं।

chat bot
आपका साथी