Chatra Corona Update: CRPF कैंप में एक साथ मिले 8 पॉजिटिव, चतरा में 11 नए कोरोना मरीज

Chatra Corona Update. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप परिसर के संक्रमित सभी जवानों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 10:34 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 10:34 AM (IST)
Chatra Corona Update: CRPF कैंप में एक साथ मिले 8 पॉजिटिव, चतरा में 11 नए कोरोना मरीज
Chatra Corona Update: CRPF कैंप में एक साथ मिले 8 पॉजिटिव, चतरा में 11 नए कोरोना मरीज

चतरा, जासं। Chatra Corona Update कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। चतरा में 11 नए मामले सामने आए हैं। इसमें आठ सीआरपीएफ कैंप के जवान और तीन विभिन्न सरकारी दफ्तरों के कर्मी शामिल हैं। इन सब की जांच रिपोर्ट मंगलवार की रात आई है। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। उपायुक्त दिव्यांशु झा ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कुल 233 संक्रमित हो गए हैं।

इसमें 145 मामले सक्रिय तथा 88 स्वास्थ्य होकर लौट चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप परिसर के संक्रमित सभी जवानों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है और एहतियात के तौर पर कांटैक्ट ट्रेसिंग के तहत सीआरपीएफ परिसर से 50 अन्य जवानों के भी जांच सैंपल लिए गए है। इससे संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सकेगी।

वहीं तीन अन्य संक्रमित व्यक्तियों में सरकारी कार्यालय के कर्मी शामिल हैं। उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। जबतक बहुत जरूरी काम न हो, तब तक अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन आवश्य करें। अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन या हैंडवाश से धोते रहें।

chat bot
आपका साथी