बूटी बूस्व पैंथर्स की शानदार जीत

बूटी प्रीमियर लीग में सोमवार को बूटी बूस्टर ने रेंजर्स को सात विकेट से व बूटी पैंथर्स ने टाइटंस को 19 रनों से पराजित किया।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 02:25 PM (IST)
बूटी बूस्व पैंथर्स की शानदार जीत
बूटी बूस्व पैंथर्स की शानदार जीत

जासं, रांची: बूटी प्रीमियर लीग में सोमवार को बूटी बूस्टर ने रेंजर्स को सात विकेट से व बूटी पैंथर्स ने टाइटंस को 19 रनों से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर- बूटी रेंजर्स- 135/3 (15 ओवर), रोहित 72, आयुष 23. बूस्टरर्स- 136/3 (10.1 ओवर), मोहित 52, आकाश 42, मनीष 19/2, मैन ऑफ द मैच मोहित। बूटी पैंथर्स-130/4 (15 ओवर), कुलदीप 42, लंकेश 35, बूटी टाइटंस-111/10, अभिमन्य 48, अभिषेक 18, बलराम 18/3, सौरभ 12/2. एसीसी व आरएसए जीता : चैंपियंस लीग अंडर-16 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अरुण सीसी ने आरसीएफसी को चार विकेट से व आरएसए ने एसओसी को 43 रनों से हराया।

संक्षिप्त स्कोर-आरसीएफसी-98/9(20 ओवर), परमजीत 36, वरुण 16, नीरज 26/3, रामकृपाल 19/2, उत्तम 12/2. एसीसी-99/6 (18 ओवर), उत्तम 28, आकाश 23, गुलशन 12, शेखर 20/2. मैन ऑफ द मैच उत्तम। आरएसए136/5 (20 ओवर), उत्तम 36, निशांत 33, समीर 15, विकास 19/2. एसओसी- 93/10(19 ओवर), रितुल राज 20, साहिल 16, सागर 16, रोहित 12/2, आदित्य 17/2. मैन ऑफ द मैच उत्तम।

साई रेड ने ब्लू को हराया : मोरहाबादी मैदान में चल रहे साई प्रीमियर लीग क्रिकेट में सोमवार को साई रेड ने साई ब्लू को 11 रनों से पराजित किया। साई रेड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई। मनीष मराडी ने 52, रितेश ने 53, अर्पित ने 27 रनों की पारी खेली। ब्लू के आदित्य को चार, विराट को तीन विकेट मिला। जवाब में साई ब्लू की टीम 32.3 ओवरों में 204 रनों पर सिमट गई। सत्यजीत ने 65, आदित्य ने 40 रन बनाए। साई रेड के अर्पित को तीन, मनीष को दो विकेट मिला। साई रेड के मनीष मंराडी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पॉलिमेक्स व जेनिथ किंग्स की टीमें जीती : हेहल चैंपियंस लीग में सोमवार को पॉलिमेक्स ने जींस प्वाइंट को नौ विकेट से व जेनिथ सुपरकिंग्स ने जनता ऑटोमोबाइल्स को सात विकेट से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर-जींस प्वाइंट-93/10 (18 ओवर), राजा 22, धर्मेंद्र 18, शुभम13, कनिष्क-13 . अमित मिश्रा 16/4, वीरेंद्र 20/3. पालिमेक्स- 94/1 (7.3 ओवर), अमोस 50, वीरेंद्र 32, गणेश 10/1. मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा। जनता ऑटोमोबाइल्स-103/10 (19 ओवर), नागेंद्र 46, सारस 18, अरुण 11, संतोष 18/4, राजन सिंह 31/3. जेनिथ-104/3 (14.3 ओवर),निखिल जायसवाल 53, जनार्दन 41, मैन ऑफ द मैच संतोष बने।

chat bot
आपका साथी