अतिक्रमण हटाने के दौरान लालपुर थाने के पास बवाल

अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर तक हटाया अतिक्रमण 38200 जुर्माना वसूला गया। जागरण संवाददाता रांची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:07 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने के दौरान लालपुर थाने के पास बवाल
अतिक्रमण हटाने के दौरान लालपुर थाने के पास बवाल

- अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर तक हटाया अतिक्रमण, 38200 जुर्माना वसूला

जागरण संवाददाता, रांची : रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम ने मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान लालपुर थाने के करीब एक हास्पिटल से जुर्माना नहीं वसूलने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों सहित फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से 38 हजार 200 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। लालपुर थाना से पहले एक हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों का कहना था कि रोड पर वाहन खड़े होने की वजह से जाम लगा रहता है। इसलिए पहले वाहनों को हटाया जाए। विरोध को देखते हुए जब निगम की टीम हॉस्पिटल प्रबंधन से जुर्माना वसूलने पहुंची तो वहां के कर्मचारियों ने इसका विरोध कर दिया। काफी हंगामे के बाद निगम की टीम ने 5000 रुपये का जुर्माना वसूला। इससे पहले इंफोर्समेंट अफसरों ने एक ठेला, गुमटी, लोहे की कुर्सी, दो ठेला अल्यूमीनियम के बर्तन, दो प्लास्टिक जार, पान की गुमटी, स्टील की सीढ़ी और मुर्गे की दुकान से कई सामान जब्त कर नगर निगम के स्टोर भेज दिया। अफसरों ने सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा दुकान लगाने पर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा।

राजधानी में कई इलाकों में रहा पावर कट

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी में मंगलवार को बिजली कटौती खूब हुई। कोकर, केतारी बागान, लालपुर आदि इलाके में दिनभर बिजली की अनियमित आपूर्ति रही। बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। कोकर में चूना भट्ठा फीडर में बिजली कटौती दिन भर चली। केतारी बागान का भी यही हाल रहा। शिकायत के बाद बिजली विभाग के इंजीनियरों ने पड़ताल शुरू की। पता चला कि नामकुम फीडर में कुछ समस्या आ गई है। बाद में काफी देर के बाद नामकुम फीडर को सामान्य किया जा सका।

chat bot
आपका साथी