रांची में पान दुकानदार के साथ शरारती लोगों ने की मारपीट, तीन घायल

कांके थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित खुशबू स्टोर पान दुकान में मंगलवार शाम मारपीट की घटना हुई। घटना लगभग शाम 8 बजे की है। इस संबंध में दुकानदार परवेज अंसारी ने कांके थाना को दिए प्राथमिकी में बताया कि शाम को अपनी दुकान बंद कर रहा था।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 02:46 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 02:46 PM (IST)
रांची में पान दुकानदार के साथ शरारती लोगों ने की मारपीट, तीन घायल
रांची में पान दुकानदार के साथ शरारती लोगों ने की मारपीट, तीन घायल। जागरण

रांची/ कांके, जासं । कांके थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित खुशबू स्टोर पान दुकान में मंगलवार शाम मारपीट की घटना हुई। घटना लगभग शाम 8 बजे की है। इस संबंध में दुकानदार परवेज अंसारी ने कांके थाना को दिए प्राथमिकी में बताया कि शाम को अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी क्रम में ब्लॉक चौक निवासी बनिया उर्फ आकाश, लक्ष्मण, गुड्डू शुक्ला, नीरज यादव, रिक्की, प्रिंस व उसके अन्य साथी शराब के नशे में आकर पानी व कोल्ड की मांग कर रहे थे । परवेज के अनुसार उन लोगों को बोला कि दुकान बंद हो गयी है। उसके बाद सभी शरारती लोगों ने बंद दुकान का शटर को खोलकर दुकान में घुस गये।

दुकान में घुसकर शरारती लोगों ने पानी का बोतल व अन्य सामानों को तहस नहस कर दिया। उसके बाद समाज से जुड़े गाली गलौज करते हुये वे सभी युवकों ने लाठी डंडा से परवेज अंसारी, साले जाहिद अनवर व एक रिश्तेदार तबरेज अंसारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे परवेज अंसारी, जाहिद अनवर व तबरेज अंसारी को चोट लगी है। लाठी से हुए हमले में तबरेज का सिर फट गया। वहीं अन्य दो को हाथ व पैर में चोट लगी है। परवेज अंसारी के अनुसार वे लोग मारपीट की नियत से ही वहां पहुंचे थे। प्रवीण ने बताया हमले के बाद हम लोगों ने अपनी  जान बचाकर भाग निकले। मारपीट के बाद ब्लॉक चौक पर भीड़ इकट्ठा हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही कांके थाना प्रभारी नीरज कुमार  घटनास्थल पर आकर भीड़ को तितर-बितर किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस दल घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है ।

chat bot
आपका साथी