सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी रद करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद करने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि किसी प्रकार की पीड़क कार्रवाई...

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:44 PM (IST)
सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी रद करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी रद करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

रांची ( राज्य ब्यूरो) । गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद करने की मांग की है। अनामिका गौतम ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद करने व किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। अनामिका गौतम के अधिवक्ता नमित कुमार ने बताया कि विष्णुकांत झा व किरण सिंह ने अनामिका गौतम और उनकी कंपनी ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्रा.लि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विष्णुकांत झा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस जमीन को अनामिका गौतम ने खरीदी है उसका सरकारी मूल्य लगभग बीस करोड़ रुपये है।

इसमें सरकार को राजस्व का घाटा हुआ है, लेकिन अनामिका गौतम की ओर से जमीन की सरकारी दर पर स्टांप ड्यूटी दी गई है। ऐसे में सरकार को कोई घाटा नहीं हुआ है। वहीं, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले का इस जमीन से कोई सरोकार नहीं है। किरण सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि धोखाधड़ी करके उक्त जमीन खरीदी गई है, क्योंकि उस जमीन को पहले उन्होंने खरीदा था। याचिका में कहा गया है कि किरण सिंह का दावा गलत है, क्योंकि एक फर्जी डीड के सहारे जमीन खरीदने की बात सामने आने के बाद रजिस्ट्रार ने इस मामले में मामला दर्ज कराया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि उनपर धोखाधड़ी का मामला इसलिए नहीं बनता है, क्योंकि उन्होंने जमीन खरीदी है। अगर जमीन दो लोगों को बेची गई है तो धोखाधड़ी का मामला बेचने वाले पर दर्ज होना चाहिए। बता दें कि अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका में दोनों प्राथमिकी रद करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी