झारखंड में 5 विदेशी नागरिकों ने आधार कार्ड, पाकिस्‍तानी नागरिक ने वोटर कार्ड बनवाया; हड़कंप

5 foreign citizens made Aadhaar card in Jharkhand झारखंड से चौंकाने वाली खबर है। यहां विदेशी नागरिकों ने सरकार और खुफिया - सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे बड़ा कांड कर दिया है। कुछ विदेशी नागरिकों ने अपना आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र तक बनवा लिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 07:29 PM (IST)
झारखंड में 5 विदेशी नागरिकों ने आधार कार्ड, पाकिस्‍तानी नागरिक ने वोटर कार्ड बनवाया; हड़कंप
5 foreign citizens made Aadhaar card in Jharkhand: झारखंड में विदेशी नागरिकों ने आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाया है।

रांची, [दिलीप कुमार]। 5 foreign citizens made Aadhaar card in Jharkhand झारखंड से चौंकाने वाली खबर है। यहां अपने किसी खास उद्देश्‍य के साथ भारत पहुंचे विदेशी नागरिकों ने सरकार और खुफिया - सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे बड़ा कांड कर दिया है। कुछ विदेशी नागरिक वीजा की अवधि खत्‍म होने के बाद भी यहां चोरी-छिपे रह रहे हैं। वहीं आश्‍चर्यजनक रूप से कुछ विदेशी नागरिकों ने भारतीय नागरिकों को केंद्र सरकार की ओर से प्रदत नागरिकता स्‍थापित करने वाला आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र तक बनवा लिया है।

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में रह रहे एक पाकिस्‍तानी नागरिक ने चुनाव आयोग द्वारा निर्गत किया जाने वाला महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज वोटर आई कार्ड तक बनवा लिया है। वहीं चार बांग्‍लादेशी और एक इथोपिया के नागरिक ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है। मामले का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍ना हो गई हैं। इन नागरिकों के बारे में झारखंड सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना भेजी गई है।

पाकिस्तानी नागरिक ने मतदाता पहचान पत्र भी बनाया, 2014 में समाप्त हो गया था वीजा

केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में हजारीबाग में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक अनीका रहमान का भी जिक्र है। बताया गया है कि उसने अपना मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया है। उसका वीजा 18 अक्टूबर 2014 को समाप्त हो गया था और उसने वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए आवेदन भी दिया है।

चार बांग्लादेशी नागरिक सहित पांच ने बनवा लिया है आधार कार्ड

राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार चार बांग्लादेशी नागरिक सहित पांच विदेशी नागरिकों ने अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया है। इनमें बोकारो में रह रहे हरि राम अग्रवाल (बांग्लादेश), भगवती देवी (बांग्लादेश), शांति देवी (बांग्लादेश), हजारीबाग में रह रहे श्यामला कुमार बोस (बांग्लादेश) व फातुमा सैनी येसुफ (इथोपिया) शामिल हैं। इनमें हरि राम अग्रवाल, भगवती देवी व श्यामला कुमार बोस ने लांग टर्म वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी