लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में गिरिडीह सांसद पर हो सकती है कार्रवाई Ramgarh News

Jharkhand News. गिरिडीह सांसद व सूबे के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को सीसीएल रजरप्पा कोलियरी में बंद पड़े स्लरी लोड़िंग का कार्य शुरू किया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 02:49 PM (IST)
लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में गिरिडीह सांसद पर हो सकती है कार्रवाई Ramgarh News
लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में गिरिडीह सांसद पर हो सकती है कार्रवाई Ramgarh News

रामगढ़, जेएनएन। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा प्रोजेक्ट में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को शुरू हुए स्लरी लोडिंग के मामले में जिला पुलिस कार्रवाई कर सकती है। इस मामले की शिकायत को राज्य पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस महानिदेशक एम वी राव ने रामगढ़ पुलिस को लॉकडाउन उल्लंघन मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

शनिवार को भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने ट्वीट कर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को रामगढ़ में लॉकडाउन उल्लंघन की छूट प्राप्त है। आखिर ये कोयले की बात है और युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा मिलती है। इस शिकायत के बाद पुलिस महानिदेशक ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि गिरिडीह सांसद व सूबे के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को सीसीएल रजरप्पा कोलियरी में बंद पड़े स्लरी लोड़िंग का कार्य शुरू किया गया।

पिछले चार महीने से रजरप्पा कोयलांचल में स्लरी लोडिंग का कार्य ठप पड़ा था। इससे करीब एक हजार मजदूर प्रभावित थे। इसको लेकर क्षेत्र के मजदूर व मजदूर प्रतिनिधि लगातार स्थानीय विधायक ममता देवी व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से संपर्क कर इसे शुरू कराने की पहल कर रहे थे। इस मामले में उपायुक्त से लेकर सीसीएल रजरप्पा महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी से मिलकर इसे जल्द-से-जल्द शुरू करने की अपील की जा रही थी।

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को वहां पहुंचे और नारियल फोड़कर व टोकरी में अपने हाथों से स्लरी भरकर उसे मजदूर के सिर पर रखकर इसकी विधिवत शुरुआत की। शुक्रवार से ही इस कार्य का श्रेय लेने को लेकर होड़ मची थी। कांग्रेस व आजसू के कार्यकर्ता इस कार्य के शुरू होने के पीछे अपने-अपने नेताओं को श्रेय दे रहे थे। साथ ही इस मुद्दे पर कल से ही सोशल मीडिया में भी तीक्ष्ण प्रतिक्रिया भी दोनों दल के कार्यकर्ता दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी