Acid Attack: स्‍कूल टीचर पर फेंका एसिड, रिम्‍स में भर्ती

Acid Attack in Ranchi. एसिड अटैक में गंभीर रूप से घायल स्‍कूल टीचर को इलाज के लिए रिम्‍स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 05:02 PM (IST)
Acid Attack: स्‍कूल टीचर पर फेंका एसिड, रिम्‍स में भर्ती
Acid Attack: स्‍कूल टीचर पर फेंका एसिड, रिम्‍स में भर्ती

रांची, जासं। राजधानी रांची में एक स्‍कूल टीचर मांडवी प्रिया पर शरारती तत्‍वों ने एसिड फेंका है। जानकारी के अनुसार पीड़‍िता कोलकाता पब्लिक स्‍कूल की शिक्षिका है। एसिड अटैक में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को इलाज के लिए रिम्‍स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस शिक्षिका से जानकारी जुटाकर हमलावरों की पहचान में जुट गई है। महिला को चेहरे व शरीर के अन्‍य हिस्‍से पर तेज जलन महसूस हो रहा है। टीचर के चेहरे पर फेंका गया द्रव्‍य केमिकल है या फिर एसिड, इसकी तहकीकात की जा रही है।

रिम्स के इमरजेंसी में चल रहा इलाज
राजधानी रांची के समीप ओरमांझी से लौट रही कोलकाता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर एसिड अटैक बरियातू रोड के सेवंथ डे स्कूल के समीप दो बदमाशों ने किया। शिक्षिका पर एसिड फेंकने से चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से में जलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी में शिक्षिका श्रवण नाम के एक युवक के निशाने पर थी। उसी ने एक दोस्त के साथ मिलकर शिक्षिका पर अचानक एसिड से हमला किया।

शिक्षिका को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल शिक्षिका का इलाज चल रहा है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की शिक्षिका पर एसिड फेंका गया या कोई दूसरा केमिकल। रिम्स के डॉक्टर इसकी पड़ताल में जुटे हैं। इधर घटना की सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस और सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। 

chat bot
आपका साथी