Ranchi Police: हाथ में पेट्रोल लेकर थाने पहुंचा युवक, सरेआम जान देने की कोशिश; जानें पूरा मामला

Ranchi Police. अरगोड़ा थाना में सोमवार की रात करीब आठ बजे तब अफरातफरी मच गई जब पेट्रोल लेकर एक युवक आत्मदाह करने पहुंच गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 11:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 01:31 PM (IST)
Ranchi Police: हाथ में पेट्रोल लेकर थाने पहुंचा युवक, सरेआम जान देने की कोशिश; जानें पूरा मामला
Ranchi Police: हाथ में पेट्रोल लेकर थाने पहुंचा युवक, सरेआम जान देने की कोशिश; जानें पूरा मामला

रांची, जागरण संवाददाता। अरगोड़ा थाना में सोमवार की रात करीब आठ बजे तब अफरातफरी मच गई, जब पेट्रोल लेकर एक युवक आत्मदाह करने पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली। पेट्रोल छीनते ही युवक थाने में गिरने लगा और बोला कि उसने जहर खा लिया है।

इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया। दरअसल अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाला युवक विक्की कुमार थाना पहुंचा था। उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि अरगोड़ा थाने में कांड संख्या 32/19 पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस पर घूस लेने का भी आरोप लगाया और थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा।

किसी तरह पुलिस ने उसे रिम्स पहुंचाया तो वहां भी सब इंस्पेक्टर कमलेश राय पर खूब भड़का और उसपर घूसखोरी का आरोप लगाकर हंगामा किया। रिम्स में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। हालांकि उसके शरीर में किसी प्रकार के जहर के अंश नहीं मिले। उसका इलाज किया जा रहा है।

65 लाख ठगी का दर्ज है मामला

विक्की कुमार ने 65 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। इसमें अमित कुमार, आदेश सहगल, पवन कुमार बड़ाइक, नीतीश सिन्हा, रणवीर सिंह और अरुण सिंह को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोगों ने टंडवा में चलाने के लिए 50 ट्रक मांगे थे।

इनमें 21 ट्रक दिया था। इन ट्रकों के एवज में दो महीने का भाड़ा नहीं दिया। इन आरोपों के एवज में पुलिस ने उनसे साक्ष्य मांगे। इसपर वहीं नहीं दे सका। इस वजह से पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। इसपर उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

फेसबुक लाइव पर बोला कि मैंने खा लिया है जहर

विक्की ने फेसबुक लाइव पर दिखाया कि उसने जहर खा लिया है। कहा कि फिलहाल मैं थाना में हूं आत्मदाह करुंगा। इस दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल भी ले लिया था। जिसे बाद में दे दिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी