6th JPSC News Today: छठी जेपीएससी के परिणाम के खिलाफ दाखिल कई याचिकाओं पर बहस जारी, आज भी होगी सुनवाई

6th JPSC News Todayझारखंड हाईकोर्ट में छठी जेपीएससी को लेकर दाखिल कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। बुधवार को बहस पूरी नहीं होने पर अदालत ने इस मामले में आज भी सुनवाई निर्धारित की है। यह मामला जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में चल रहा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 10:23 AM (IST)
6th JPSC News Today: छठी जेपीएससी के परिणाम के खिलाफ दाखिल कई याचिकाओं पर बहस जारी, आज भी होगी सुनवाई
6th JPSC News Todayछठी जेपीएससी के परिणाम के खिलाफ दाखिल कई याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई। जागरण

रांची, राज्य ब्यूरो। 6th JPSC News Today JPSC News Today झारखंड हाईकोर्ट में छठी जेपीएससी को लेकर दाखिल कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। बुधवार को बहस पूरी नहीं होने पर अदालत ने इस मामले में आज भी सुनवाई निर्धारित की है। यह मामला जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में चल रहा है। दरअसल राहुल कुमार और दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा के जारी परिणाम में कई गड़बड़ियां हुई हैं। जेपीएससी ने अभ्यर्थियों के कुल प्राप्तांक में क्वालीफाइंग मार्क्स को भी जोड़ दिया है जो कि उचित नहीं है। क्योंकि पेपर वन में अभ्यर्थियों को सिर्फ क्वालीफाइंग मार्क्स लाना था। वहीं दूसरी अन्य याचिकाओं में कहा गया है कि नियमानुसार प्रारंभिक परीक्षा में रिक्त पदों के 15 गुना ही अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जा सकता है। लेकिन जेपीएससी ने इससे ज्यादा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। बहरहाल इस मामले में बहस जारी है।

chat bot
आपका साथी