Jharkhand Road Accident: लोहरदगा में ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत

तीन की मौत जहां दुर्घटना स्थल पर ही हो गई वहीं एक की मौत रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में और एक अन्य की रिम्स पहुंचकर हो गई। इस घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 07:29 AM (IST)
Jharkhand Road Accident: लोहरदगा में ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत
Jharkhand Road Accident: लोहरदगा में ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा में शुक्रवार को ट्रक और दो ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन की मौत जहां दुर्घटना स्थल पर ही हो गई, वहीं एक की मौत रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में और एक अन्य की रिम्स पहुंचकर हो गई। इस घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। इनमें से गंभीर छह लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स भेजा गया, जिनमें से दो की मौत हो गई। चार की चिकित्सा अभी चल रही है।

दुर्घटना लोहरदगा-चंदवा रोड में सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बागीचा के समीप हुई। मौके पर ही दम तोडऩे वालों में  सदर थाना क्षेत्र के कुजरा गांव निवासी चार वर्षीय अयान अंसारी, हेदलासो गांव निवासी 60 वर्षीय पद्दुम देवी और बंदुआ बरटोली निवासी 60 वर्षीय केतु देवी शामिल हैं। इससे इतर रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में जहां कुंदगड़ा निवासी रोहित कुमार की मौत हो गई, वहीं एक महिला की मौत रिम्स पहुंचकर हो गई। महिला की पहचान नहीं की जा सकी है। शव रिम्स में पड़ा है।

जानकारी के अनुसार बाक्साइट अनलोड कर चंदवा से आ रहे ट्रक ने दो टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। एक ऑटो में सवार लोग हिरही से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बड़की चांपी लौट रहे थे। जबकि दूसरे ऑटो में विद्यार्थी व यात्री सवार होकर लोहरदगा से बड़की चांपी जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रियदर्शी आलोक तथा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ङ्क्षसह सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। इधर, उपायुक्त आकांक्षा रंजन के आदेश पर समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की सदर अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी