आरयू में 364 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

रांची विवि में पीजी विभाग व कॉलेजों में डायरेक्ट सिस्टम से 19 सितंबर को चुनाव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:11 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:39 AM (IST)
आरयू में 364 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
आरयू में 364 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, रांची : रांची विवि में पीजी विभाग व कॉलेजों में डायरेक्ट सिस्टम से 19 सितंबर को छात्र संघ चुनाव निर्धारित है। यहां पाच पदों के लिए छात्र-छात्राओं ने कुल 364 नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें सबसे अधिक अध्यक्ष पद के लिए 83 प्रत्याशी तो सबसे कम उप सचिव के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए 74, सचिव पद के लिए 76 व संयुक्त सचिव के लिए 68 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है। इधर बीएस कॉलेज लोहरदगा में दो छात्र संगठनों में नामांकन पत्र दाखिल करने में समय को लेकर विवाद भी हुआ। डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने कहा कि इसकी जांच के लिए प्रोक्टर डॉ. दिवाकर मिंज को अधिकृत कर दिया गया है। पद वाइज मिले आवेदन

पदनाम- नामांकन पत्र की संख्या

अध्यक्ष- 83

उपाध्यक्ष-74

सचिव- 76

संयुक्त सचिव-68

उप सचिव- 63 आज होगी स्क्रूटनी

रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी रविवार को की जाएगी। 16 सितंबर को दो बजे तक नामांकन वापसी ले सकते हैं। इसके बाद इसी दिन शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। चार बीएड कॉलेज में निर्विरोध तय

चुनाव में पांच बीएड कॉलेज भी भाग ले रहे हैं। इसमें से चार बीएड कॉलेजों में सभी पांचों पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। क्योंकि इसमें सभी पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया है। केवल आरटीसी बीएड कॉलेज में सभी पदों के लिए एक से अधिक प्रत्याशी हैं। चुनाव में पीजी विभाग सहित 20 संस्थान भाग ले रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 39 प्रत्याशी पीजी विभाग में हैं। कॉलेज वाइज प्रत्याशी

कॉलेज-अध्यक्ष-उपाध्यक्ष- सचिव-संयुक्त सचिव-उप सचिव

यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट-8-8-10-6-7

केओ कॉलेज, गुमला- 4-4-4-4-4

बिरसा कॉलेज, खूंटी-5-4-3-3-6

आरएलएसवाई-4-3-4-4-2

बीएनजे कॉलेज सिसई-5-3-3-3-3

सिमडेगा कॉलेज- 5-5-7-5-4

मारवाड़ी कॉलेज- 5-4-3-5-5

पीपीके कॉलेज बुंडू- 4-2-5-3-3

एसएस मेमोरियल- 5-6-5-5-4

डोरंडा कॉलेज- 8-8-6-5-5

जेएन कॉलेज- 3-3-3-2-2

केसीबी कॉलेज बेड़ो-4-3-4-3-3

मांडर कॉलेज- 5-4-4-4-4

एपी जालान बीएड -1-1-1-1-1

जसपुरिया बीएड -1-1-1-1-1

समर्पणदीप बीएड- -1-1-1-1-1

आरटीसी बीएड- -1-1-1-1-1

मदर जीरामनी बीएड--1-1-1-1-1

रांची वीमेंस कॉलेज-6-5-5-2-2

बीएस कॉलेज लोहरदगा-4-5-6-6-3

chat bot
आपका साथी