कोरोना से सहमे सफाईकर्मी, 35 फीसदी काम पर नहीं आ रहे

राची कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का प्रभाव राची नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना से सहमे सफाईकर्मी, 35 फीसदी काम पर नहीं आ रहे
कोरोना से सहमे सफाईकर्मी, 35 फीसदी काम पर नहीं आ रहे

जागरण संवाददाता, राची : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का प्रभाव राची नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सफाईकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से डरे-सहमे हुए हैं। कुल 1881 सफाईकर्मियों में से फिलहाल 1220 सफाईकर्मी ही 53 वाडरें में सफाई व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। वार्ड-23 में कोरोना से संक्रमित मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले चार दिनों से वार्ड 21, 22 व 23 के सफाईकर्मी काम पर नहीं आ रहे।

फिलहाल शनिवार से राची नगर निगम के अधिकारी इन तीन वाडरें में अन्य वाडरें के सफाईकर्मियों से काम करा रहे हैं। उपस्थित सफाईकर्मियों में से अधिकतर सैनिटाइजेशन काम ही लगाए गए हैं, जिसके कारण लगभग सभी वाडरें में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम प्रभावित है। ठीक इसी प्रकार डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव कार्य के लिए राची नगर निगम के पास कुल 205 छोटे वाहन हैं, जिनमें से फिलहाल महज 107 छोटे वाहन ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठा रहे है। 37 वाडरें में 727 ट्रिप कूड़ा ढुलाई की जगह मात्र 298 ट्रिप ही किए जा रहे हैं। रविवार को उपस्थित सफाईकर्मियों की संख्या शनिवार की अपेक्षा काफी कम रही। नतीजतन शहर की मुख्य सड़कों के किनारे भी जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े रहे। फिलहाल मुख्य सड़कों की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग का उपयोग किया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो हर दिन सफाईकर्मियों की उपस्थिति में उतार-चढ़ाव जारी है।

इधर, मोहल्लों में खुद भी लोग कूड़े को हटाकर एक जगह पर रख रहे हैं। कचरों को इकट्ठा कर उनमें आग भी लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी