34 लाख 16 हजार से पूरा होगा मांडर सीएचसी में माल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर का जीर्णोद्धार

उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं राउंड टेबल मीटिंग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:17 AM (IST)
34 लाख 16 हजार से पूरा होगा मांडर सीएचसी में माल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर का जीर्णोद्धार
34 लाख 16 हजार से पूरा होगा मांडर सीएचसी में माल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर का जीर्णोद्धार

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं राउंड टेबल रांची के बीच मांडर सीएचसी में माल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर और रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर के जीर्णोद्धार को लेकर करार हुआ। एमओयू के दौरान सिवल सर्जन एवं राउंड टेबल के प्रतिनिधि ने एक दूसरे के साथ दस्तावेज शेयर किए।एमओयू के मुताबिक दो चरणों में मांडर सीएचसी में माल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर और रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया जाएगा। जिसके लिए कुल 34 लाख 16 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में मालन्यूट्रीशन एवं ट्रीटमेंट सेंटर का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसमें 24 लाख 17 हजार रुपये खर्च होंगे। रेनोवेशन के तहत सेंटर पर वार्मर, अच्छे बेड, पीने का साफ पानी इत्यादि अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। दूसरे चरण में रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर के रेनोवेशन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कुल 09 लाख 99 हजार रुपये कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी