31 वां सीसीएल त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीसीएल मुख्यालय स्थित कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को दक्षिण-पूर्व खान सुरक्षा महानिदेशक ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 06:31 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 06:31 AM (IST)
31 वां सीसीएल त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
31 वां सीसीएल त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जासं, रांची : सीसीएल मुख्यालय स्थित कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को दक्षिण-पूर्व खान सुरक्षा महानिदेशालय के उपहानिदेशक मो. रफीक सैयद की अध्यक्षता में 31वें त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया। बैठक में मो. रफीक सैयद ने कहा कि सीसीएल को हाल ही में खान सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्पादन हेतु दिए गए कोल मिनिस्टर अवार्ड 2020 के लिए बधाई दी और कहा कि सीसीएल अन्य माइंनिग कंपनियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सुरक्षा क्षेत्र में नई तकनीकों का उपयोग करते हुए सीसीएल द्वारा स्थापित किये गये उच्च मापदंडो पर इसी प्रकार से खरा उतरेगा। सीसीएल सीएमडी, पीएम प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देंशों का सीसीएल निरंतर पालन कर रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीसीएल अपने कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा हमारी टीम का प्रयास रहेगा। बैठक में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल, उप महानिदेशक (खान सुरक्षा) अरविद कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशालय, मध्य मंडल, धनबाद एवं डीजीएमएस के अन्य अधिकारी सहित सेफ्टी बोर्ड के माननीय सदस्यगण, सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी