बोलेरो ने ट्रक में मारी टक्‍कर, कोहरे की धुंध से पलटा ट्रैक्‍टर; दो की मौत Palamu News

Palamu News मेला समिति के अध्‍यक्ष पिंटू दुबे की मौत के बाद स्वजन को सूचना देते हुए शव का अंत्‍यपरीक्षण किया गया। इधर नावा बाजार थाना क्षेत्र के ईटको-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग पर ईंट लदा ट्रैक्टर कोहरे के कारण असंतुलित होने के कारण पलट गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:24 PM (IST)
बोलेरो ने ट्रक में मारी टक्‍कर, कोहरे की धुंध से पलटा ट्रैक्‍टर; दो की मौत Palamu News
कोहरे के कारण ट्रैक्‍टर पलट गया। जागरण

पलामू, जासं। पलामू जिला अंतर्गत नावाबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। नावा बाजार प्रखंड के बसना गांव स्थित एनएच 75 मेदिनीनगर-गढ़वा मुख्य पथ पर बोलेरो जेएच 03जे 3774 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा मेला समिति के अध्यक्ष पिंटू दुबे की मौत गई। पिंटू दुबे बोलेरो जीप से अकेले अपने ससुराल बिश्रामपुर प्रखंड के तोलरा जा रहे थे। इसी बीच नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना रौशन होटल के समीप खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से जाकर जोरदार टक्कर मार दी ।

इसमें पिंटू दुबे गंभीर  रूप से जख्मी हो गए। मौके पर ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी। नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव, एएसआइ प्रदुमन पासवान, रामप्रवेश यादव, सुनील कुमार दल बल के साथ घटनास्‍थल पहुंचे और पिंटू दुबे को वहां से निकाल कर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदि‍नी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वहां पिंटू दुबे की मौत हो गई। इसकी सूचना स्वजन को दी गई। इसके बाद शव का अंत्‍यपरीक्षण के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

इधर नावा बाजार थाना क्षेत्र के ईटको-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग पर ईंट लदा ट्रैक्टर कोहरे के कारण असंतुलित होते हुए नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज नटवा वर के समीप सड़क किनारे पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर विपिन भुईंया पिता भूखु भुईयां उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम बाना निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नवा थाना बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर 16 मेदि‍नी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी