पहले बसाए, फिर उजाड़े सरकार

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के नयासराय रेलवे क्रासिंग के आसपास रहने वाले लोगों ने अंचल कार्यालय में जाकर सीओ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 10:18 PM (IST)
पहले बसाए, फिर उजाड़े सरकार
पहले बसाए, फिर उजाड़े सरकार

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के नयासराय रेलवे क्रासिंग के आसपास रहने वाले लोगों ने अंचल कार्यालय में जाकर सीओ को ज्ञापन सौंपा। वे प्रशासन से पुनर्वास नीति के तहत पहले बसाने उसके बाद उजाड़े जाने की बात कही। कहा कि हम पिछले 50 साल से यहां रह रहे हैं। जीवन यापन के लिए छोटी छोटी दुकान खोलकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। हम सरकार के निर्णय का विरोध करेंगे। हम बगैर बसाए रेलवेओवर ब्रिज पुल और पथ निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। हम सभी विस्थापित और खाने-कमाने वाले हैं। ज्ञात हो कि सरकार ने सभी को अतिक्रमण हटाने संबंधी नोटिस दिया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक नवीन जायसवाल और उपायुक्त मनोज कुमार को भी सौंपी गई है।

वहीं, सीओ ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन हमें हर हाल में कराना है। मैं उच्च अधिकारियों से मिलकर कोई रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा। ज्ञापन देने वालों में दक्षिणी टुंडूल मुखिया शंभू खलखो, पंसस जीनत प्रवीण, अरशद हुसैन, राजाराम महतो, महाबीर ठाकुर, अख्तर हुसैन, मो. सलीम, परवेज आलम, कुरैसा खातून, शबनम परवीन आदि लोग थे।

----------------

chat bot
आपका साथी