नामांकन के लिए शिविर लगाने का निर्णय

रांची : उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के सभागार में जिला शिक्षा अधीक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 01:24 AM (IST)
नामांकन के लिए शिविर लगाने का निर्णय
नामांकन के लिए शिविर लगाने का निर्णय

रांची : उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 से 29 अप्रैल तक वंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। बीएमपी ग्राउंड डोरंडा में शिविर के पहले दिन 24 अप्रैल को ब्रिजफोर्ड स्कूल, कैंब्रियन स्कूल, टाटीसिल्वे, डीएवी नागेश्वर, गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, टोरियन व‌र्ल्ड स्कूल के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र की जांच भी उसी समय होगी। इस कार्य के लिए आरटीई सेल से सात कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में एक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रहेंगे। बैठक में देवश प्रसाद, प्रताप कुमार, हकीमुद्दीन अंसारी, राम आशीष पंडित, शेख आसिम आदि थे।

chat bot
आपका साथी