नौ जिलों में होगा नए एसडीपीओ का पद

रांची : प्रदेश के नौ जिलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नए पद का सृजन होगा। वहीं कई जिल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:16 AM (IST)
नौ जिलों में होगा नए एसडीपीओ का पद
नौ जिलों में होगा नए एसडीपीओ का पद

रांची : प्रदेश के नौ जिलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नए पद का सृजन होगा। वहीं कई जिलों में नए थाने, ओपी और पिकेट भी बनाए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है। मामले में मुख्यालय का तर्क है कि बढ़ती आबादी और विधि व्यवस्था के मद्देनजर उक्त पदों का सृजन किया जाना जरूरी है। वर्तमान में जो पद सृजित हैं वह काफी पुराना है। वर्तमान में उक्त इलाकों की आबादी बढ़ी है। ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों के नए पद का सृजन आवश्यक है। इस मामले में गृह विभाग की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय आगे की कार्रवाई करेगा।

------------

यहां पर बनाएं जाएंगे एसडीपीओ :

-हजारीबाग के सदर अनुमंडल और चुरचू या विष्णुगढ़

-चतरा जिले में सिमरिया

-रामगढ़ जिले के पतरातू

-पलामू के पांकी

-लातेहार जिले में बालूमाथ

-दुमका में सदर अनुमंडल

-साहिबगंज सदर अनुमंडल

------------

यहा बनेंगे नए थाने, ओपी व पिकेट :

-खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत जरियागढ़ और लोधमा में पुलिस पिकेट

-गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के रेडवा और कुरकुरा में ओपी

-लोहरदगा के बगडू थाना अंतर्गत पेशरार में नया थाना

-दुमका जिले के हरिपुर में नए थाना

-गिरिडीह जिले के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्टा में ओपी

-पलामू जिले के छतरपुर थाना के लठैया में ओपी

-रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर थाना, दुलमी में नया थाना और चितरपुर में ओपी

-रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे और खेलगांव में नया थाना

----------

chat bot
आपका साथी