डॉन बास्को व प्रभात तारा क्वार्टर फाइनल में

रांची : 32वें वाईएमसीए अंतर स्कूल मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट में डॉन बास्को व प्रभात तारा स्कूल क्वार्ट

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 01:59 AM (IST)
डॉन बास्को  व प्रभात तारा क्वार्टर फाइनल में

रांची : 32वें वाईएमसीए अंतर स्कूल मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट में डॉन बास्को व प्रभात तारा स्कूल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को संत पॉल स्कूल ग्राउंड में डान बास्को स्कूल हेसाग ने वाईएमसीए काटाटोली को 12-0 से रौंद डाला। टीम की ओर से प्रीतम लकड़ा ने हैट्रिक सहित पाच गोल किए। इसके अलावा दो-दो गोल निखिल लकड़ा, सुमित कच्छप व साहिल गाड़ी व एक गोल विजय तिर्की ने दागे। प्रीतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच प्रभात तारा सिंगपुर व संत जॉन्स स्कूल बी का मैच ड्रा रहा। कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। सोमू को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मंगलवार को पहले क्वार्टर फाइनल में फाइनल डॉन बास्को हेसाग का जीपी स्कूल हेसल व दूसरे क्वार्टर फाइनल में प्रभात तारा सिंगपुर का मुकाबला शाति रानी घाघरा से होगा।

-------------

राची के सचिन बने निशानेबाज कोच (26 आरसीएच एसपीओ 11)

रांची :राची के राष्ट्रीय निशानेबाज सचिन कुमार ने आठ से 12 जुलाई तक नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से नई दिल्ली में आयोजित शूटिंग कोच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। झारखंड राइफल संघ के महासचिव उत्तम चंद दुबे ने सचिन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सचिन के इस इस सफलता पर झारखंड राइफल संघ के अध्यक्ष एके सेन, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, राची राइफल क्लब के अध्यक्ष अर्चना सिंह, सचिव बिट्टू कुमार सहित संघ के सदस्यों ने बधाई दी।

------------

झारखंड सब जूनियर शतरंज एक से

राची : 16वीं झारखंड राज्य सबजूनियर बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता एक से तीन अक्टूबर तक राची के रानी सती मंदिर सभागार में होगी।

झारखंड आत्या-पात्या टीम का भव्य स्वागत (26 आरसीएच एसपीओ तीन)

राची :18वीं सबजूनियर राष्ट्रीय आत्या-पात्या प्रतियोगिता में उपविजेता रही झारखंड की टीम का सोमवार को राची लौटने पर हटिया रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। संघ के महासचिव अजय झा, डा. अनुराधा बसु, भवानी शकर महतो, विवेक कुमार, कुश कुमार साहु, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, इस्तियाक अंसारी, रोहित कुमार, करण कुमार, सुभाष गागुली, कौशल्य कुमार, मुन्ना कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, सुनीता महतो, फूलमणि कुमारी सहित संघ के सदस्यों ने स्वागत किया।

---------

विशप हार्टमन के बने सात सर्वश्रेष्ठ कराटेकार

राची: इंटरनेश्नल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में आरा गेट नामकोम स्थित विशप हार्टमन अकादमी में रविवार को बेल्ट सिरोमनी का आयोजन किया गया है इस दौरान सात चुने गए सर्वश्रेष्ठ कराटेकारो को स्कूल के उप प्रचार्य फादर विपिन कुजुर और इमा के तकनिकी निदेशक रिंसी सुनील किस्पोटृा ने बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

चुने गये सर्वश्रेष्ठ कराटेकार मे धुर्व नरायण तिवारी, शुभम कुमार, आयुष कुमार सोनी, चंदन कुमार महतो, शिवास कुमार, आर्यन यादव, आदर्श झा शामिल हैं।

इस अवसर पर संसाइ अनिल किस्पोटृा, प्रवीण कुमार सिह, मृदुला बारला, जेवियर जोजो, सचिदानन्द महतो, गोपी नाथ, संजय कुमार महतो, इंद्रजीत कुमार साहु स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

---------

स्वर्ण विजेता कराटेकार रांची लौटे (26 आरसीएच एसपीओ वन)

रांची : साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले झारखंड के जुनूल ओरेया, रोबर्ट होरो व चैतन्य होरो सोमवार की रात रांची लौट आए। चैंपियनशिप में तीनों ने टीम काता में सोना जीता था। स्टेशन पर झारखंड कराटे संघ के महासचिव केके सिंह ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी