मिलावटी शक्तिव‌र्द्धक दवा मामले की जांच शुरू

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने की दूसरे दिन भी छापेमारी सुखदेवनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी ज

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 08:46 PM (IST)
मिलावटी शक्तिव‌र्द्धक दवा मामले की जांच शुरू

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने की दूसरे दिन भी छापेमारी

सुखदेवनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगानगर व विद्यानगर से करोड़ों की मिलावटी शक्तिव‌र्द्धक दवाओं का भंडाफोड़ करनेवाली औषधि नियंत्रण विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। मीडिया में प्रचार-प्रसार कर मोटी कमाई करनेवाली इस फर्जी कंपनी के खिलाफ जांच अभियान तेज कर दिया गया है। अप्रशिक्षित मजदूरों के माध्यम से मिलावटखोरी के इस बड़े मामले में कंपनी के तार खंगाले जा रहे हैं।

औषधि निरीक्षक राची थ्री प्रतिभा झा और उनके छापेमारी दल ने शुक्रवार की छापेमारी में इसका भंडाफोड़ किया था। इस मामले में सुखदेवनगर थाने में मास्टर माइंड अलख देव सिंह सहित तीन लोगों पर औषधि निरीक्षक ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अन्य आरोपियों में गंगानगर स्थित मकान का मालिक संतोष कुमार गुप्ता व वहीं के ललित कुमार शामिल हैं। आरोपियों पर धोखाधड़ी कर एलोपैथ में आयुर्वेदिक औषधि को मिलाकर जाली मोहर के सहारे भारत के विभिन्न राज्यों में शक्तिवर्धक दवा के नाम पर सप्लाई करने का मामला दर्ज कराया गया है। इसका मास्टरमाइंड बरांदी अंचल कतरीसराय नालंदा निवासी अलखदेव सिंह फरार है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने शनिवार को गंगानगर व विद्यानगर स्थित दोनों घरों को सील कर दिया है। यहां फैक्ट्री का संचालन हो रहा था।

ये सामान हुए बरामद

औषधि निर्माण के उपकरण, एलोपैथिक दवाएं, खाली हार्ड जेनेटिक कैप्सूल सेल (जिसका इस्तेमाल औषधि को भरने में किया जाता है), लिंग वर्धक यंत्र, स्तन वर्धक यंत्र, बटी, अनेबल्ड ड्रग्स, केमिकल, पोस्ट ऑफिस के फार्म, स्टीकर और काफी संख्या में मनीआर्डर फार्म बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी