LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 145 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, 49 का चल रहा इलाज

LIVE Coronavirus Ranchi. बुधवार को मिला संक्रमित मरीज रांची के चुटिया का रहने वाला है। इसके अलावा रांची में बुधवार को 4 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 02:22 PM (IST)
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 145 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, 49 का चल रहा इलाज
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 145 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, 49 का चल रहा इलाज

रांची, जेएनएन। LIVE Coronavirus Ranchi News Updates राजधानी रांची में बुधवार को एक कोरोना मरीज मिला है। संक्रमित मरीज रांची के चुटिया का रहने वाला है। इसके अलावा 4 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। अब रांची में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्‍या 49 हो गई है। यहां 24 जून तक 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने महामारी को मात देकर घर की राह पकड़ ली है। इससे पूर्व मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। मंगलवार को कोरोना के 3 मरीज स्‍वस्‍थ हुए, जबकि कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला। संक्रमित मरीजों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

हालांकि बुधवार को रिम्‍स से दो कोरोना मरीज मिले हैं और सदर अस्‍पताल से एक कोरोना मरीज मिला है। रिम्‍स में मिले दोनों कोरोना मरीजों में से एक देवघर का और एक हजारीबाग का रहने वाला है। इधर, रिम्‍स में भर्ती हजारीबाग के एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मृतक मरीज वृद्ध है और वह सांस तथा अन्‍य बीमारियों से पीडि़त था।

रांची से बुधवार को कोरोना के एक पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है। युवक चुटिया का रहने वाला 27 वर्षीय युवक है। वहीं रिम्स में भर्ती दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 27 वर्षीय युवक कुछ दिनों पूर्व दूसरे राज्य से रांची लौटा था। सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद उसका सैंपल लिया गया। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा उसे रिम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। इधर, रिम्स के लैब में जांच से एक हजारीबाग व एक देवघर के मरीज में संक्रमण मिला है। रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री रही है। पूर्व में परिवार के किसी सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच के बाद बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

chat bot
आपका साथी