केंद्रीय मंत्री को बताई आयुष की दुर्दशा

रांची : इंडियन होमियोपैथिक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 02:16 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री को बताई आयुष की दुर्दशा

रांची : इंडियन होमियोपैथिक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नायक से मिलकर राज्य में आयुष की उपेक्षा तथा इससे जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही से अवगत कराया। महासचिव डॉ. अरविंद के नेतृत्व में चिकित्सकों ने विभिन्न पद्धतियों में राज्य परिषदों का गठन नहीं होने तथा एकमात्र सरकारी होमियोपैथी कॉलेज की बदहाली की जानकारी नायक को दी। संघ ने राज्य को विभिन्न मदों में मिलने वाले अनुदान की राशि बढ़ाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ. अर्जुन पांडेय, डॉ. जीडी महतो, डॉ. शिवानंद, डॉ. शिवनाथ त्रिपाठी, डॉ. ज्ञानेंद्र आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी