जेपीएससी अभ्यर्थियों को झामुमो-झाविमो का समर्थन

रांची : झामुमो तथा झाविमो ने राजभवन के पास आमरण अनशन पर बैठे पांचवीं जेपीएससी के अभ्यर्थियों की आवाज

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:11 AM (IST)
जेपीएससी अभ्यर्थियों को झामुमो-झाविमो का समर्थन

रांची : झामुमो तथा झाविमो ने राजभवन के पास आमरण अनशन पर बैठे पांचवीं जेपीएससी के अभ्यर्थियों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को आवास पर मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे। जेपीएससी में गड़बड़ी का इतिहास रहा है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। कहा कि यदि सरकार इसमें पहल नहीं करेगी तो पार्टी सड़क पर भी उतरकर अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का काम करेगी। मौके पर सिल्ली विधायक अमित कुमार भी उपस्थित थे।

इधर, उत्तर पुस्तिकाओं को अस्वीकृत कर दिये जाने के बाद अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को झाविमो के महासचिव सुनील साहु ने आंदोलन में साथ देने का आश्वासन दिया। बुधवार को अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे साहु ने संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं को मेधा सूची में शामिल करने की मांग सरकार से की। ऐसा नहीं हाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा नेता संजय सेठ व संजय जायसवाल ने भी अभ्यर्थियों से मिलकर शीघ्र ही इस संबंध में सरकार स्तर से निर्णय कराने का आश्वासन दिया। इधर, बुधवार को भी एक अभ्यर्थी की हालत बिगड़ने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे एक दिन पूर्व भी एक अभ्यर्थी को भर्ती कराया गया था।

----------

chat bot
आपका साथी