डुमरी-तेनुघाट रेल लाइन तैयार, सीएम करेंगे उदघाटन

रांची : झारखंड के कई क्षेत्रों में आज भी रेलवे की पहुंच नहीं है। राज्य सरकार की कोशिश और मदद से रेलव

By Edited By: Publish:Sun, 08 Nov 2015 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2015 01:31 AM (IST)
डुमरी-तेनुघाट रेल लाइन तैयार, सीएम करेंगे उदघाटन

रांची : झारखंड के कई क्षेत्रों में आज भी रेलवे की पहुंच नहीं है। राज्य सरकार की कोशिश और मदद से रेलवे कुछ परियोजनाओं को पूरा करने में लगी है। ऐसी ही एक परियोजना बोकारो जिले काडुमरी विहार-तेनुघाट रेल लाइन है। यह रेल लाइन बनकर तैयार है। इस पर परिचालन की अनुमति भारतीय रेल तकनीक और इकोनामिक सर्विसेज ने दे दी है। इसके निर्माण का फैसला तत्कालीन बिहार सरकार ने 1987 में लिया था। राज्य सरकार और रेलवे के बीच समझौते के अनुसार निर्माण पर आने वाला खर्च राज्य सरकार को देना था। ग्यारह किमी लंबी इस लाइन के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। जिसे तेनुघाट विद्युत निगम लि.(टीवीएनएल) ने वहन किया है। इसका निर्माण निगम की सुविधा को ध्यान में रख कर कराया गया है। रेल लाइन का इस्तेमाल टीवीएनएल वैकल्पिक रास्ते के रूप में करेगा। खासतौर पर कोयले की ढुलाई और भारी मशीनों के परिवहन में निगम को फायदा होने की संभावना है।

टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक रामावतार साहू ने ऊर्जा विभाग को निर्माण कार्य पूर्ण होने की सूचना दी है। ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री से इस लाइन के उदघाटन का अनुरोध किया है। माना जा रहा है कि स्थापना दिवस के आसपास मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि उद्घाटन के पूर्व भी माल ढुलाई के लिए यह बिल्कुल तैयार है और इसकी सेवा भी ली जाएगी। हालांकि इस पर फिलहाल यात्री ट्रेन चलाने की कोई संभावना नहीं है।

chat bot
आपका साथी