इंडियन ऑयल दिवस पर हुई नेत्र जांच

रांची : इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर सोमवार को कंपनी की तरफ से नेत्रदान एवं नेत्र जाच शिविर का आयोजन श

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 07:39 PM (IST)
इंडियन ऑयल दिवस पर हुई नेत्र जांच

रांची : इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर सोमवार को कंपनी की तरफ से नेत्रदान एवं नेत्र जाच शिविर का आयोजन श्याम सर्विस सेंटर बरियातू में लगाया गया। इसका उद्घाटन इंडियन ऑयल के सीनियर डिवीजनल रिटेल प्रबंधक आरके शाब ने किया। ग्राहक सहित राजधानी के पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारियों ने अपनी आंखों की जांच कराई। झारखंड आई बैंक के सहयोग से शिविर लगाया गया था। अत्याधुनिक तकनीक से आंखों की जांच की गई। 100 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। डॉ बीएन सिंह एवं एवं सिद्धार्थ घोष ने आंखों की जांच की। इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर प्रतीक तालुकदार, श्रवण अग्रवाल निपुन प्रमोद, नीरज भट्टाचार्य, प्रवीण चौधरी, मानस मनीष, बसंत कुजूर, तरुण चौहान सहित अन्य डीलर उपस्थित थे।

-----

योजना की होगी शुरुआत

एक सितंबर को इंडियन ऑयल दिवस पर शांभवी फ्यूल सेंटर (डीपीएस स्कूल के पास) में केक काट कर एवं एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी। मुख्य अतिथि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राज कुमार लकड़ा उद्घाटन करेंगे। इंडियन ऑयल के सीनियर डिवीजनल रिटेल प्रबंधक आरके शाब भी उपस्थित रहेंगे।

--------------

chat bot
आपका साथी