गरीब विद्यार्थियों के लिए सुपर-100

राची : आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाली संस्था सुपर-30 की तर्ज पर रांची विवि में बैंकिंग पर

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 04:21 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 04:21 AM (IST)
गरीब विद्यार्थियों के लिए सुपर-100

राची : आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाली संस्था सुपर-30 की तर्ज पर रांची विवि में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर-100 चलाई जाएगी। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शामिल किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को रांची विवि में प्रोवीसी डॉ. एम.रजीउद्दीन की अध्यक्षता में कोचिंग क्लासेस के संचालन पर हुई बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने विवि प्रशासन को 100 गरीब छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग क्लासेस चलाने की तैयारी करने को कहा था। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. सतीशचंद्र गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ.संजय मिश्रा आदि थे।

---

टेस्ट के आधार पर होगा चयन

संभवत: जिन विद्यार्थियोंके अभिभावक इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते होंगे, वे आर्थिक तौर पर कमजोर माने जाएंगे। नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगा जाएगा। इसके बाद टेस्ट के आधार 100 विद्यार्थियों का चयन होगा। इनमें स्नातक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर तथा पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं भाग लेने का मौका मिलेगा।

---

चार सदस्यीय कमेटी गठित

विद्यार्थियों के चयन, कक्षाओं के संचालन, शिक्षकों की उपलब्धता सहित अन्य कार्यो के लिए एक प्रस्ताव बनाकर 15 अगस्त तक सरकार को सौंप दिया जाएगा। इसके चार सदस्यीय कमेटी बनी है। इसमें प्रोवीसी डॉ. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी व डॉ. संजय मिश्रा शमिल हैं।

----

बाहर के भी होंगे विशेषज्ञ

बैंकिंग की कक्षाओं के संचालन के लिए विवि के शिक्षकों के अलावा बाहर से भी विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। इन्हें प्रति कक्षा के हिसाब से पैसे मिलेंगे। पैसे सरकार देगी। बैंकिंग संबंधी प्रतियोगी परीक्षा में कम समय में अधिक प्रश्न हल करने होते हैं। विशेषज्ञ इसके लिए विद्यार्थियों को टिप्स देंगे।

-------------

chat bot
आपका साथी