राज्यसभा चुनाव पर जांच एजेंसियों की रहेगी पैनी नजर

रांची : झारखंड में एक सीट के लिए गुरुवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव पर जांच एजेंसियों की पैनी नजर है।

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 01:39 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 01:39 AM (IST)
राज्यसभा चुनाव पर जांच एजेंसियों की रहेगी पैनी नजर

रांची : झारखंड में एक सीट के लिए गुरुवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव पर जांच एजेंसियों की पैनी नजर है। इससे पूर्व 2010 और 2012 में हुए दो राज्यसभा चुनावों में हार्स ट्रेडिंग को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आयकर अन्वेषण, सीबीआइ, ईडी की टीम पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है। उक्त केंद्रीय जांच एजेंसियों को सीआइडी टीम सहयोग कर रही है। चुनाव में पैसे के खेल की संभावना के मद्देनजर एजेंसी प्रमुख होटलों, एयरपोर्ट, सड़क मार्ग के अलावा विधायकों और प्रमुख नेताओं की गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। चुनाव में वोटिंग की व्यवस्था विधानसभा में की गई है। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 250 पुलिसकर्मियों के अलावा अग्निशमन, रैपिड एक्शन फोर्स, महिला बटालियन आदि की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी